Sunday, May 28, 2023
-->
badshah-new-song-she-move-it-like-release-with-hot-warina-hussian

Video: बादशाह के नए सॉन्ग 'शी मूव इट लाइक' में वरीना सेक्सी मूव्स

  • Updated on 12/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों अपने रैप और बेहतरीन गानों से पंजाबी सिंगर बादशाह बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। बादशाह के गाने सभी काफी पसंद करते हैं। हाल में उनका नया सॉन्ग रिलीज हुआ है जो हर गाने की तरह बेहतरीन है। इस गाने में बादशाह के साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन डांस करती नजर आ रही हैं। वरीना ने अपने सेक्‍सी मूव्‍स से सभी को अट्रैक्‍ट कर रही हैं। इस गाने के बोल हैं 'शी मूव इट लाइक'। आपको ये गाना जरूर पसंद आएगा।

गाने की शुरुआत एक टैंपो की पिछली साइड द‍िखाने से होती है जिस पर बैड बॉय के साथ यह भी लिखा है की, 10 रुपये की पेप्‍सी, तेरा भाई सेक्‍सी। वैसे इससे जाहिर होता है क‍ि गाने के बोल भले ही इंग्‍ल‍िश शब्‍दों का टाइटल हों लेकिन बनाया इसे देसी स्‍वैग वालों के लिए ही है। यहां देखें वीडियो।

बता दें क‍ि सुनने वालों के बीच बादशाह 'डीजे वाले बाबू', 'कर गई चुल', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'मर्सी' जैसे गानों से अपनी पहचान बना चुके हैं। फ‍िलहाल उन्‍होंने जो गाना रिलीज किया है, वो उनकी अलबम 'वन' से है। 

Video: विराट ने बताया अनुष्का से शादी के बाद कितना बदल गया हूं...

बात करे वरीना की तो, इससे पहले वह फिल्म लवरात्री में नजर आ चुकिं हैं। लवरात्री से वरीना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म में वरीना के साथ सलमान खान के जीजा आयूष शर्मा लीड रोल में थे। खुद सलमान खान ने दोनों नए कलाकारों इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च क‍िया है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन फिल्म के गानो को काफी पसंद किया गया था। बादशाह के साथ वरीना ने बेहद अच्छा साथ दिया है और वह बेहद खूबसूरत और हॉट भी लग रही हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.