Sunday, May 28, 2023
-->
badshah-new-song-tere-naal-nachna-released-form-nawazaade-athiya-shetty-danced-well

Video: 'नवाबजादे' के लिए बादशाह ने गाया 'तेरे नाल नचना', अथिया शेट्टी ने दिया जबरदस्त साथ

  • Updated on 7/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रेमो डीसूजा की फिल्म 'नवाबजादे' अभी से काफी चर्चा में है। फिल्म में यंग कलाकार धर्मेश, राघव जुयाल और पुनीत पाठक होंगे। फिल्म अपने गानों की वजह से अभी से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रह है। 

सलमान खान पर लगा जमीन हड़पने का इल्जाम, पापा सलीम खान ने दी थी इजाजत

इस बार रैपर बादशाह अपना गाना लेकर आए हैं। जिसमें अथिया शेट्टी अपको अपनी अदाओं से मदहोश कर देंगी। गाने के बोल हैं 'तेरे नाल नचना' जिसमें डांसिंग सुपरस्टार्स धर्मेश, राघव जुयाल और पुनीत पाठक की जबरदस्त केमिस्ट्री आपको दंग कर देगी।  

 

इससे पहले फिल्म का एक और गाना रिलीज किया गया था। यह गाना गुरु रंधावा का सुपरहिट सॉग 'हाई रेटेड गबरु' का रीक्रिएटड वर्जन है। गाने में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश ड़ास करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म में वरुण और श्रद्धा नहीं है और स्टारकास्ट भी बिल्कुल अलग है।

 

फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और ये रेमो डिसूजा की रिलीज हुई अब तक दो फिल्मों ‘एबीसीडी’ और ‘एबीसीडी 2’ की ही तरह एक डांस बेस्ड फिल्म है। 

गुरु रंधावा का रीक्रिएटड 'हाई रेटेड गबरु' सॉग रिलीज, वरुण-श्रद्धा ने किया जबरदस्त डांस

बता दें कि इन डांसिंग स्टार्स के एक साथ इस फिल्म में आने से एक बार फिर ‘एबीसीडी’ जैसे धमाल की उम्मीद है। वैसे, ये सभी डांसर्स पिछले लंबे समय से अलग-अलग रियलिटी शोज में काम कर रहे हैं और एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.