Friday, Mar 31, 2023
-->
bahubali director ss rajamouli tested corona positive sosnnt

'बाहुबली' के डायरेक्टर को हुआ कोरोना, घर के सदस्य भी पाए गए पॉजिटिव

  • Updated on 7/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली के घर भी अब महामारी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दिया है। जी हां, एसएस राजामौली और उनके परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी राजामौली ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। 

राजामौली के अगले निर्देशन में सुपरस्टार महेश बाबू निभाएंगे मुख्य भूमिका!

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे और मेरे परिवार वालों को कुछ दिन पहले हल्का बुखार था लेकिन धीरे-धीरे यह खुद ही कम हो गया। बावजूद इसके हमने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना के हल्के  लक्षण होने की वजह से डॉक्टरों ने हमें होम क्वारनटीन होने की सलाह दी है। वहीं राजामौली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया (social media) पर लगातार फैंस उनके और परिवार के लिए दुआएं मांग रहे हैं। आम जनता से लेकर सेलेब्स, सभी एसएस राजामौली के स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

'आरआरआर' ने 'बाहुबली 2' की प्री रिलीज के बिजनेस को एक विशाल मार्जिन से दी मात

वर्कफ्रंट की बात करें तो बाहुबली के बाद फिल्म 'आरआरआर' एसएस राजामौली का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है जिसने न केवल भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी विशाल सफलता का आनंद लिया है। आरआरआर की टीम ने फिल्म की 70 प्रतिशत से अधिक शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में आलिया भट्ट (alia bhatt) और अजय देवगन के साथ राम चरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका में है। फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी नजर आएंगे। खास बात बता दें कि फिल्म को दस भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

 

comments

.
.
.
.
.