नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय (rahul roy) लाइमलाइट से तो दूर हैं लेकिन हाल ही में उनकी कंपनी ग्रेट इंडिया एंटरटेनमेंट ने निवेश के नाम पर अलीगढ़ के एक आदमी से ठगी की। जब उसका चेक बाउंस हुआ तो उसने न्यायालय की शरण ली।
मामला न्यायालय तक पहुंचा तो राहुल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया लेकिन उसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया तब पिछले दिनों जमानती वारंट जारी किए गए। अब राहुल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की तैयारी हो रही है।
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला साल 2017 से चला आ रहा है। राकेश कुमार चौधरी ने अभिनेता राहुल राय को नोटिस भेजा। बताया जा रहा है कि अभिनेता राहुल राय की कंपनी ग्रेट इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से दावा किया गया था कि कंपनी में निवेश करने पर आपको दोगुने शेयर मिलेगा। इसके लिए उन्होंने कंपनी के शेयर खरीदते हुए एक लाख 35 हजार 600 रुपये एफईएफटी के जरिए निवेश किया। इतना ही नहीं, 14,800 रुपये का नकद निवेश भी किया। यह इंस्वेस्टमेंट 14 फरवरी 2017 को किया गया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कंपनी से बात की तो 28 अप्रैल 2017 को एक चेक एक लाख रुपये का दिया गया और वो भी बाउंस हो गया। उसके बाद न्यायालय में कार्यवाई शुरु हुई।
दिल्ली से वकील को किया गिरफ्तार, सुशांत और दिशा सालियान को लेकर झूठ फैलाने का आरोप
ऐसे मिली 'आशिकी'
राहुल बिजनेसमैन फैमिली से हैं, उन्होंने कभी हिरो बनने का नहीं सोचा था। हुआ कुछ यूं था कि राहुल की मां आर्टिकल लिखा करती थीं। एक बार उनका आर्टिकल पढ़कर महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे। घर पर राहुल की तस्वीर देखकर भट्ट ने राहुल के बारे में पूछा। उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद राहुल ने महेश भट्ट को फोन किया और महेश भट्ट ने उन्हें 'आशिकी' फिल्म ऑफर की।
B'day Spl: राज बब्बर से बेइंतहा प्यार करतीं थीं स्मिता पाटिल, उठाया था इतना बड़ा कदम
6 महीने तक हाउसफुल 'आशिकी'
एक बार थिएटर में फिल्म 'आशिकी' खत्म होने के बाद सबको पता चला कि राहुल मैनेजर के केबिन में हैं तो वे हल्ला मचाने लगे। लोग मैनेजर के केबिन को तोड़ने की कोशिश करने लगे। बाद में किसी तरह बचकर राहुल वहां से बाहर निकले। रास्ते में मुकेश भट्ट ने राहुल से कहा, 'तू तो स्टार बन गया'। बता दें कि 'आशिकी' 6 महीने तक हाउसफुल रही थी।
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...
महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के ‘दुर्व्यवहार' के खिलाफ NHRC...
मणिपुर के खिलाड़ियों ने चेताया- प्रदेश की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता...
ममता ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए केंद्र से मांगी...
पहलवानों के मुद्दे पर भगवंत मान बोले - अगर समय रहते आवाज न उठायी गई...