Tuesday, May 30, 2023
-->
bailable warrant issue agains ashiqi actor rahul roy jsrwnt

ठगी के मामले में अभिनेता राहुल राय के खिलाफ जमानती वारंट जारी

  • Updated on 10/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय (rahul roy) लाइमलाइट से तो दूर हैं लेकिन हाल ही में उनकी कंपनी ग्रेट इंडिया एंटरटेनमेंट ने निवेश के नाम पर अलीगढ़ के एक आदमी से ठगी की। जब उसका चेक बाउंस हुआ तो उसने न्यायालय की शरण ली।

मामला न्यायालय तक पहुंचा तो राहुल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया लेकिन उसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया तब पिछले दिनों जमानती वारंट जारी किए गए। अब राहुल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की तैयारी हो रही है। 

पढ़ें पूरा मामला

दरअसल, यह मामला साल 2017 से चला आ रहा है। राकेश कुमार चौधरी ने अभिनेता राहुल राय को नोटिस भेजा। बताया जा रहा है कि अभिनेता राहुल राय की कंपनी ग्रेट इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से दावा किया गया था कि कंपनी में निवेश करने पर आपको दोगुने शेयर मिलेगा। इसके लिए उन्होंने कंपनी के शेयर खरीदते हुए एक लाख 35 हजार 600 रुपये एफईएफटी के जरिए निवेश किया। इतना ही नहीं, 14,800 रुपये का नकद निवेश भी किया। यह इंस्वेस्टमेंट 14 फरवरी 2017 को किया गया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कंपनी से बात की तो 28 अप्रैल 2017 को एक चेक एक लाख रुपये का दिया गया और वो भी बाउंस हो गया। उसके बाद न्यायालय में कार्यवाई शुरु हुई।

दिल्ली से वकील को किया गिरफ्तार, सुशांत और दिशा सालियान को लेकर झूठ फैलाने का आरोप

ऐसे मिली 'आशिकी'

राहुल बिजनेसमैन फैमिली से हैं, उन्होंने कभी हिरो बनने का नहीं सोचा था। हुआ कुछ यूं था कि राहुल की मां आर्टिकल लिखा करती थीं। एक बार उनका आर्टिकल पढ़कर महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे। घर पर राहुल की तस्वीर देखकर भट्ट ने राहुल के बारे में पूछा। उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद राहुल ने महेश भट्ट को फोन किया और महेश भट्ट ने उन्हें 'आशिकी' फिल्म ऑफर की।

B'day Spl: राज बब्बर से बेइंतहा प्यार करतीं थीं स्मिता पाटिल, उठाया था इतना बड़ा कदम

6 महीने तक हाउसफुल 'आशिकी'

एक बार थिएटर में फिल्म 'आशिकी' खत्म होने के बाद सबको पता चला कि राहुल मैनेजर के केबिन में हैं तो वे हल्ला मचाने लगे। लोग मैनेजर के केबिन को तोड़ने की कोशिश करने लगे। बाद में किसी तरह बचकर राहुल वहां से बाहर निकले। रास्ते में मुकेश भट्ट ने राहुल से कहा, 'तू तो स्टार बन गया'। बता दें कि 'आशिकी' 6 महीने तक हाउसफुल रही थी। 

comments

.
.
.
.
.