Monday, May 29, 2023
-->
balika vadhu fame Surekha Sikri passed away sosnnt

नहीं रहीं 'बालिका वधू' फेम सुरेखा सीकरी, लंबे वक्त से थी बीमार

  • Updated on 7/16/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टिवी जगत की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने आज सुबह इस दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया। कार्डिएक अरेस्ट की वजह से 75 साल की उम्र में अभिनेत्री का निधन (Surekha Sikri passed away) हो गया। उनके मैनेजर ने बताया कि सुरेखा लंबे समय से बीमार चल रही थीं।

Surekha Sikri Dies: बाल‍िका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी का हुआ निधन

बता दें कि पिछले साल 2020, सितंबर में वह ब्रेन स्ट्रोक की शिकार हुई थीं। जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी। वहीं इससे पहले नवंबर 2018 में भी सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसका बाद उन्हें पैरालिसिस अटैक पड़ा था। वह शूटिंग के दौरान ही गिर पड़ी थीं। 

comments

.
.
.
.
.