Friday, Jun 02, 2023
-->
bandagi-and-puneesh-sharma-love-making-photo-trolled-for-being-copycat-of-virat-and-anushka

इनकी नकल करके बुरे फंसे बंदगी-पुनीश, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

  • Updated on 3/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 11 के लव बर्ड्स बंदगी और पुनीश एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां बिग बॉस के घर के बहार भी यह कपल लगातार सुर्खिर्यों में बना रहता है। इनकी एक तस्वीर आजकल खूब वायरल हो रही है।

 

A post shared by Puneesh Sharma (@puneesh4353) on

तस्वीरों में देखें कंगना के नए आशियाने की झलक, जानें क्या है कीमत

दरअसल, हाल ही में पुनीश ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खुबसूरत सी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बंदगी के साथ नजर आ रहे हैं। जानकारी दे दें कि इनकी यह तस्वीर अपनी खूबसूरती की वजह से नहीं बल्कि ट्रॉलिंग की वजह से वायरल हो रही है। 

 

A post shared by Puneesh Sharma (@puneesh4353) on

जी हां, कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह विराट को किस कर रही थीं, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।

जैकलिन लगाने जा रही है माधुरी के गाने पर ठुमके, एक बार फिर होगा 'एक दो तीन'

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

वहीं ठीक 2 दिन बाद ही पुनीश शर्मा ने भी हुबहू एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें बंदगी उन्हें किस कर रहीं हैं और वह विराट कोहली की तरह सेल्फी ले रहे हैं। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने तो इन दोनों को कॉपीकैट तक कह डाला है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.