Sunday, Sep 24, 2023
-->
bappa-lahiri-celebrates-the-birth-of-second-son-family-believes

Good News! दूसरे बेटे के जन्म पर बप्पा लहरी ने मनाई खुशियां, फैमिली ने माना 'बप्पी इज बैक'

  • Updated on 6/1/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड इंडस्ट्री को डांस म्यूजिक देने वाले दिवंग्त बप्पी लहरी का निधन 15 फरवरी 2022 में हुआ था। उनके निधन से पूरा फिल्मी जगत शोक में डूब गया था। लेकिन अब लोगों के चहरो पर फिर से मुस्कान लौट आई है। जी हां, बप्पी सहरी के बेटे दूसरी बार बाप बन गए हैं। लोग इस बच्चे को बप्पी का नाम दे रहे है, लोगो का कहना है कि इस बच्चे के रीप में बप्पी ही लौट आए हैं।

म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अगर वो जिन्दा होते तो दूसरी बार अपने दादा बनने की खुशी को एंजॉय कर रहे होते। हाल ही में बप्पी लहरी के बेटे बप्पा लहरी के घर एक बेटे का जन्म हुआ है।

बप्पी लहरी के बेटे बप्पा लहरी और उनकी वाइफ तनीशा के घर हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ है। बप्पा लहरी की वाइफ तनीशा ने इस बार अपने दूसरे बेटे को लॉस एंजिल्स में जन्म दिया है। बप्पा लहरी ने अपनी वाइफ के प्रेग्नेंट होने की खबर 27 दिसंबर को दी थी। इसके साथ उन्होंने अपने फैंस को क्रिसमस की भी बधाई दी थी।

बप्पा लहरी ने अपने घर आए इस नए मेहमान का नाम शिवाए रखा है। रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के जन्म से पहले बप्पा लहरी ने ढेर सारी शापिंग भी की है। अब बप्पा और तनीशा मिलकर अपने घर आई इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.