Tuesday, Oct 03, 2023
-->
bappi lahiri bollywood superhit songs

Bappi Lahiri Death: 'यार बिना चैन' से लेकर 'डिस्को डांसर' तक ये हैं बप्पी दा के सुपरहिट गानें

  • Updated on 2/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सबके दिलों पर राज करने वाले बप्पी दा ने पूरे देश को अपने गानों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया था। कोलकाता में जन्में बप्पी लाहिड़ी 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। 80 और 90 के दशक में इंडस्ट्री में रॉक और डिस्को का चलन लाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का आज मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। 

बप्पी दा तीन साल की उम्र में तबला सीखने लगे थे। उन्होंने अपने मां बाप से ही संगीत सीखा। बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिरी एक बंगाली गायक थे और उनकी मां बांसरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं।

बप्पी दा 45 साल के फिल्मी करिअर में लगभग 500 से अधिक फिल्मों के लिए गाने कंपोज कर चुके हैं। पॉप सिंगर माइकल जैक्सन बप्पी को पसंद करते थे। पहली बार किसी इंडियन सिंगर को माइकल जैक्सन ने न्यौता भेजा था। बप्पी इकलौते ऐसे संगीतकार हैं, जिन्हें माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में बुलाया था। यह लाइव शो 1996 में आयोजित हुआ था। माइकल को बप्पी का 'डिस्को डांसर ' और 'जिम्मी जिम्मी' गाना बहुद पसंद था।  

बप्पी ने गाने की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। वहीं बप्पी ने 70 के दशक मेें बॉलीवुड में एंट्री ली और 80 के दशक तक उनका जादू चलता रहा। लंबे समय के गैप के बाद बप्पी ने 2011 में रिलीज 'डर्टी पिक्चर' में ऊ ला ला ऊ लाला गाना गाया था, जो कि सुपरहिट सबित हुआ था। 

बप्पी दा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में ऐसा संगीत दिया और गाने गाए जो सदाबहार बन गए। आज हम आपको उनके कुछ शानदार गाने सुनाते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.