Monday, May 29, 2023
-->
batla house box office colletion in 15 days

Batla House: 15 दिनों में हुई 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, जॉन की हो रही है वाहवाही

  • Updated on 8/31/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। इस साल 15 अगस्त के खास मौके पर जॉन अब्राहम (john abrahim) की रिलीज हुई फिल्म 'बाटला हाउस' (batla house) ने अब 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। जी हां, 15 दिनों के अंदर फिल्म 100 करोड़ रुपए कमाने में सक्षम रही। वहीं फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15.55 करोड़ की कमाई की।

B'day Spl: आज के सुपरस्टार राजकुमार राव के पास शुरुआती दौर में नहीं होते थे खाने के पैसे

शानदार 'स्क्रिप्ट' और दमदार 'डायलॉग' 
फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखी गई है। वातस्विक जीवन पर आधारित इस फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए रिसर्च भी की गई है। पूरी फिल्म में सस्पेंस बरकरार रहता है और दर्शकों को खुद से बांधे रखने में कामयाब रहता है। एक बड़ी क्रॉन्ट्रोवर्सी होने के बावजूद आज भी कई लोग हैं जो इससे अंजान हैं, उनके सामने ये कहानी पूरे मामले को बेहतरीन तरीके से पेश करती है।

डायलॉग की बात करें तो वो काफी दमदार हैं और एक अच्छा प्रभाव डालते हैं। फिल्म में कई ऐसे वन-लाइनर्स हैं जिस पर आप तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। 

यौन शोषण के आरोपों के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए साजिद खान

इस साल फिर हुई अक्षय-जॉन के फिल्मों की टक्कर
बता दें कि इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम (John abrahim) की फ‍िल्‍म 'बाटला हाउस' (Batla house) के साथ 'मिशन मंगल' (Mission mangal) की भी टक्कर हुई। बता दें कि ये दूसरी बार है जब 15 अगस्‍त को अक्षय कुमार और जॉन की जंग हो रही है। पिछले साल 15 अगस्‍त को भी अक्षय कुमार की 'गोल्‍ड' (Gold) और जॉन की 'सत्‍यमेव जयते' (Satyamev jayate) रिलीज हुई थीं।

फेमस होने के बाद 'रानू मंडल' के जीवन की बड़ी सच्चाई आई सामने, इस गंभीर बीमारी से हैं ग्रस्त

'मिशन मंगल' ने कमाए इसते करोड़
वहीं 'मिशन मंगल' की बात करें को मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। जी हां, मिशन मंगल ने 2 हफ्तों में 178 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.