नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार वा सभी की जान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलेब्रेट करेंगे। सलमान खान के लिए फैंस का क्रेज इस कदर है कि उनके बर्थडे की सेलेब्रेशन कई दिन पहले से ही शुरु हो जाती है। लाखों दिलों की जान सलमान के इस खास दिन का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं। हाल ही में बिग बॉस के एपिसोड में भी उनके जन्मदिन का जश्न देखने को मिला, जहां सलमान ने अपने बचपन के कई किस्सों का खुलासा किया है। तो आइए जानते है उनमें से एक मजेदार किस्सा...।
हाल ही में बिग बॉस के एपिसोड में सलमान खान के जन्मदिन का जश्न मनाने मनीष पोल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सलमान के बर्थडे के लिए कंटेस्टेंट से खास डांस ट्रिब्यूट दिलवाया। जिसे देख सलमान काफी खुश हुए। जिसके बाद मनीष ने कुछ फन एक्टिविटीज कर सलमान से अफवाहों के बारें में पूछा कि उनमें कितनी सच्चाई है।
View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) मनीष ने सलमान से पूछा कि आपके बारे में एक अफवाह है कि आपने दीवाली में अपने पापा की पूरी सैलरी जला दी थी। इस अफवाह पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा कि हां, ये अफवाह नही बल्कि सच है। उन्होंने बताया कि- मैं उस वक्त 6-7 साल का होउंगा, दोपहर को ऐसा हो गया था कि मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। तो मैं ढूंढ रहा था कि कुछ मिले, पेपर-अखबार वगैरह जिसे मैं डाल सकूं, फिर मैंने देखा कि मेरे पापा कुछ पेपर एक जगह डाल रहे हैं। तो मैंने वो भी ले लिया जाकर, फिर मुझे रिलयाइज हुआ कि मैंने कुछ साढ़े सात सौ रुपये जला दिए हैं। मेरी मम्मी ने मुझे बहुत डांटा था। लेकिन पापा ने कुछ नहीं कहा। उन्होने मम्मी को बोला 'इन्हें थोड़ी पता था कि वो पैसे हैं, जल गए तो जल गए' सलमान ने बताया कि उस वक्त उनके घर के हालात अच्छे नहीं थे। उनके पापा 60 रुपये लेकर इंदौर से मुंबई आए थें। पैसों से पूरा महीना घर चलाना होता था। ऐसे में उस समय उनकी मम्मी को घर चलाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। उस समय पड़ोसियो ने उनकी मदद की। सब उसी रेंज के थे। उनको अहसास हुआ तो किसी ने कुछ न कुछ दे दिया था। जिससे पूरा महीने का गुजारा हुआ था। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।salman khan birthday salman khan unknown facts salman khan bithday special salman khan ne jalai papa ki salary big boss 16 entertainment news comments
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
मनीष ने सलमान से पूछा कि आपके बारे में एक अफवाह है कि आपने दीवाली में अपने पापा की पूरी सैलरी जला दी थी। इस अफवाह पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा कि हां, ये अफवाह नही बल्कि सच है। उन्होंने बताया कि- मैं उस वक्त 6-7 साल का होउंगा, दोपहर को ऐसा हो गया था कि मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। तो मैं ढूंढ रहा था कि कुछ मिले, पेपर-अखबार वगैरह जिसे मैं डाल सकूं, फिर मैंने देखा कि मेरे पापा कुछ पेपर एक जगह डाल रहे हैं। तो मैंने वो भी ले लिया जाकर, फिर मुझे रिलयाइज हुआ कि मैंने कुछ साढ़े सात सौ रुपये जला दिए हैं। मेरी मम्मी ने मुझे बहुत डांटा था। लेकिन पापा ने कुछ नहीं कहा। उन्होने मम्मी को बोला 'इन्हें थोड़ी पता था कि वो पैसे हैं, जल गए तो जल गए'
सलमान ने बताया कि उस वक्त उनके घर के हालात अच्छे नहीं थे। उनके पापा 60 रुपये लेकर इंदौर से मुंबई आए थें। पैसों से पूरा महीना घर चलाना होता था। ऐसे में उस समय उनकी मम्मी को घर चलाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। उस समय पड़ोसियो ने उनकी मदद की। सब उसी रेंज के थे। उनको अहसास हुआ तो किसी ने कुछ न कुछ दे दिया था। जिससे पूरा महीने का गुजारा हुआ था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई
MP विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया बोले, मैं BJP का...
लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना सरकार की नीति: PM मोदी
भारतीयता बोध के भाव को बनाए रखने के लिए हिन्दुत्व आवश्यक: डॉ....