Tuesday, May 30, 2023
-->
bday spl  industry showman subhash ghai entered bollywood as an actor

Bday Spl: इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने बतौर एक्टर की थी बॉलीवुड में एंट्री, ऐसे बने बड़े निर्माता

  • Updated on 1/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने फिल्म निर्देशक सुभाष घई आज अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सुभाष ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी हैं जिसमें कालीचरण, विश्वनाथ, कर्ज, मेरी जंग,कर्मा, रामलखन, सौदागर, खलनायक ,परदेस और ताल आदि शामिल है। सुभाष का जन्म 24 जनवरी 1945 को हुआ था।

बता दें कि सुभाष को शोमैन ऑफ बॉलीवुड ने नाम से भी बुलाया जाता है। सुभाष ने रोहतक से ग्रेजुएशन किया जिसके बाद उन्होंने पूणें से सिनेमा की पढ़ाई कम्लीट की। निर्देशक के लिए बॉलीवुड में शुरुआती सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा था। एक इंटरव्यू में सुभाष ने बताया था कि जब वे शुरु शुरु में मुबंई आए थे तो आउटसाइडर होने के कारण उन्हें स्टूडियो के अंदर तक नहीं आने दिया जाता था। 

सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक एक्टर के रूप में एंट्री की थी। तकदीर और आराधना जैसी फिल्मों में निर्माता ने छोटे छोटे रोल्स किए थे। बतौर एक्टर कामयाबी न मिलने पर निर्देशक ने खुद ही फिल्में बनाने का फैसला कर लिया और इस तरह वे बॉलीवुड में दूसरे शो मैन बन गए।

comments

.
.
.
.
.