नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की जिंदगी का सबसे खास दिन है। दोनों आज दोपहर सात फेरे लेकर एक - दूजे के हो जाएंगे। खास बात यह है कि अभी दोनों की शादी भी नहीं हुई और गूगल में विकिपीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को पति-पत्नी करार किया जा चुका हैं।
अब तक विक्की-कैट ने अपनी शादी की खबरों को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन विकीपीडिया ने इनका रिश्ता जरूर ऑफिशियल कर दिया है। विकिपीडिया प्रोफाइल पर दोनों शादीशुदा कपल हो गए हैं।
Mकैटरीना आज विक्की कौशल की दुल्हन बन जाएंगी। खबरों के अनुसार दोपहर लगभग 3:30 से 3:45 के बीच दोनों सात फेरे लेंगे। मंदिर के पास ही मंडप को बनाया गया है। सारी रस्में धूमधाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में हो रहीं हैं। ये तो सभी जानते हैं कि शादी को प्राइवेट रखा गया और इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया कि एक भी फोटो लीक ना हो पाए।
खबरें तो यह भी हैं कि दूल्हा-दुल्हन की वेडिंग के लिए 5 फीट का केक (katrina vicky wedding cake) तैयार किया जाएगा। इस केक को बनाने का जिम्मा इटली के स्पेशल शेफ को दिया गया है। बता दें कि कैटरीना-विक्की की शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है और इन महमानों को शादी में खास खाना परोसा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई से 300 क्रोकरी के सेट भी मंगवाए गए हैं।
सुगंधा मिश्रा ने Katrina-Vicky की शादी का उड़ाया मजाक, वीडियो हो रहा वायरल
इतना ही नहीं, इस शाही शादी में कई तरफ के डिशेज बनवाए जा रहे हैं जिसके लिए अलग-अलग राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं। बता दें कि कर्नाटक से लाल केले, मशरूम, पालक और गोभी समेत कई अन्य सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं थाईलैंड से भी कई तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं शादी में कॉन्टिनेंटल फूड से लेकर पारंपरिक राजस्थानी और पंजाबी फूड भी शामिल हैं। शादी में रजवाड़ी फूड भी परोसे जाएंगे।
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त
उद्योगपति गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
पार्टी नेताओं की बात नहीं सुनने वाले अधिकारियों की सूची मुझे दें :...