Friday, Sep 29, 2023
-->
bharat-movie-review-in-hindi-salman-khan-katrina-kaif-starrer-film

Bharat Movie Review: सलमान की बेहतरीन एक्टिंग, हंसाने के साथ-साथ रुलाएगी भी भारत

  • Updated on 6/5/2019
  • Author : National Desk

स्टारकास्ट: सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॉफ 
डायरेक्टरः अली अब्बास जफर
रेटिंग: 4 स्टार ****

नई दिल्ली/चंदन जायसवाल। बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' (bharat) आज ईद के मौके पर रिलीज हो गई है। अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) द्वारा डायरेक्ट की गई सलमान की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच लंबे समय से क्रेज था और लगातार इस फिल्म से जुड़ी खबरें आ रही थी। आपको बता दें सलमान की ये फिल्म साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' (Ode to My Father) का हिंदी रीमेक है। फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े पर्दे पर पेश किया गया था।

पंजाब केसरी समूह से खास मुलाकात में बोले सलमान खान, मुझे अपने भविष्य की कोई चिंता नहीं

पहली नजर में इस फिल्म पर बात करें तो जैसा इस फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये ईद रिलीज के सभी रिकॉर्ड तोड सकती है। इसमें कोई शक नहीं कि सलमान की फिल्में हर ईद पर सफल साबित हुई हैं। सलमान भले ही साल में दो या तीन फिल्में करें, लेकिन सबसे ज्यादा उनकी मेहनत ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म में ही नजर आती है। अगर आप भी 'भारत' को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसका मूवी रिव्यू (Bharat Movie Review) जरूर पढ़ लें।

Navodayatimes

कहानी

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के किरदार का नाम 'भारत' है। फिल्म की कहानी का मुख्य प्लाट भारत-पाकिस्तान का विभाजन है। भारत-पाकिस्तान बंटवारे (India-Pakistan Partition) के दौरान लोगों को किस तरह अपनों से जुदा होना पड़ा और इसका दोनों मुल्कों के परिवार वालों पर कितना गहरा असर पड़ा, इसे दिखाते हुए नन्हें भारत (सलमान) को भी अपने पिता और अपनी बहन से बिछड़ना पड़ता है। 

भारत अपनी पूरी जिंदगी अपने पिता को किए इस वादे को पूरा करने में लगा देता है कि वह अपनी मां और अपने भाइयों का जिंदगी भर ख्याल रखेगा। भारत अपने परिवार को खुश रखने के लिए बचपन से ही काम करने लगता है औऱ सर्कस में काम करना हो या अरब में तेल की खदान में मजदूरी इन सब कामों में वो अपनी जिंदगी लगा देता है। 

भारत की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं उसी के साथ-साथ उसका धंधा भी बदलता है। बचपन से ही उसका साथ देता है उसका जिगरी दोस्त विलायती (सुनील ग्रोवर)। भारत जब जवान होता है तो उसकी मुलाकात होती है मैडम सरजी (कैटरीना कैफ) से और आगे चलकर इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। भारत जहां जाता है वो अपने काम में सफलता हासिल करता है और लोगों का दिल भी जीत लेता है।

Navodayatimes

भारत अपने पिता और बहन के पाकिस्तान से भारत लौटने की उम्मीद में पल-पल अपनी जिंदगी बिताता है, लेकिन क्या उनके पिता और उनकी बहन वापस लौटेंगी और मैडम सरजी को उनका प्यार भारत मिलता है या नहीं। ये सब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा। हालांकि इस फिल्म को पेट्रियोटिक फिल्म नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके किरदार और इसकी कहानी में वतन के लिए प्रेम और जज्बा खूब झलकता है। 

एक्टिंग  

फिल्म में अभिनय की बात करें तो सलमान ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इस फिल्म की जान है। छोटे पर्दे पर दर्शकों को लोटपोट करने वाले सुनील भी इस फिल्म में आपको खूब हंसाते नजर आ रहे है। सलमान के किरदार में सादगी, मस्ती और इमोशन भी है जिससे दर्शक भी कनेक्ट हो जाते है। 20 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े के रूप में उन्होेंने हर किरदार को बेहतरीन ढंग से जिया है, हां 70 साल के बुजुर्ग के रूप में उनका बॉडी लैंग्वेज उतना ढीला-ढाला नहीं है, मगर भाई जान की इस अदा को स्टाइल समझकर नजरअंदाज किया जा सकता है। फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की केमिस्ट्री जबरदस्त रही और कैटरीना ने भी अच्छी एक्टिंग की है। वहीं दिशा पटानी (Disha Patani) की बात करें तो फिल्म में उनका स्क्रीन स्पेस तो कम है लेकिन उनका काम आपको खुश जरुर कर देगा। 

Navodayatimes

म्यूजिक और डायरेक्शन

फिल्म का म्यूजिक खूबसूरत है। इसके गाने 'स्लो मोशन' और 'इश्क दी चाशनी' आपको जरूर पसंद आएंगे। विशाल-शेखर का म्यूजिक आपको बांधे रखता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की लगी। कुछ-कुछ सीन्स को बहुत बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म में अलग-अलग वक्त को दिखाया गया है। एक वक्त से दूसरे में जाने में डायरेक्टर अली अब्बास  जफर (Ali Abbas Zafar) ने बहुत अच्छा काम किया है। इसे देखकर आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि एक सीन के बाद दूसरा सीन एकदम से कैसे आ गया है। फिल्म की बारीकियों पर भी ध्यान दिया गया है।

कुल मिलाकर सलमान खान की हर फिल्म की तरह ये भी एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म का बैकग्राउंड भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दर्द से भरा हुआ है जो आपके दिल को भी छू जाएगा। फिल्म में सुनील ग्रोवर का कॉमिक अंदाज आपको खूब एंटरटेन करेगा। इस फिल्म की खास बात ये है कि भारत की जिंदगी के अलग-अलग दौर से गुजरती हुई इसकी कहानी आपको रोमांचित करेंगी और आप थिएटर से बाहर एक अच्छा एक्सपीरियंस लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़े: Exclusive Interview: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप बहुत जरुरी: सलमान खान

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.