नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में एक्ट्रेस लवीना लोध (luviena lodh) ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (mahesh bhatt) और उनके भाई मुकेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब भट्ट भाईयों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में लवीना लोध पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा किया है।
जस्टिस एके मेनन की एकल पीठ ने लवीना को जवाब देने का आदेश दिया है। फिलहाल, मामले की सुनवाई 3 सप्ताह के लिए टाल दी गई है। सुनवाई के दौरान लवीना लोध के वकील ने अदालत को कहा कि इस दौरान लवीना, भट्ट भाईयों के खिलाफ किसी भी तरह का बयान प्रसारित नहीं करेंगी।
बता दें कि लवीना ने महेश भट्ट को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन कहा था और उन पर धमकाने और घर से निकलवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। वहीं महेश भट्ट के वकील ने लवीना के वीडियो में किए गए सभी दावों को झूठ और बेबुनियाद बताया है।
तो क्या पूरी इंडस्ट्री चलती है महेश भट्ट के कहने पर, लवीना ने लगाए बेहद गंभीर आरोप
लवीना का आरोप
बता दें कि लवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो महेश भट्ट सहित उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहीं हैं। इस वीडियो में वो बोल रही हैं कि उनके पति सुमित बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करते हैं इसके अलावा डायरेक्टर्स को लड़कियां भी सप्लाई करते हैं और ये सब महेश भट्ट जानते हैं। इसके अलावा लवीना ने ये भी कहा कि महेश भट्ट के एक कॉल करने पर इंडस्ट्री में किसी के भी हाथ से काम चला जाता है, वो बॉलीवुड के डॉन है और बहुत से कलाकारों की जिंदगी खराब कर चुकें हैं।
आश्रम 2 को लेकर उत्साहित प्रीति सूद ने खोले कई राज, देखिए Exclusive Interview
वीडियो में लवीना ये भी कह रही हैं कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सबरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल होंगे। इसके अलावा वो ये भी बता रहीं हैं कि ये लोग मेरे घर में घुसने और मुझे घर से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि पुलिस भी मेरी मदद नहीं करती और मैं बहुत मुश्किल से अपनी शिकायत दर्ज करा पाती हूं।
कपिल देव की सेहत को लेकर बेहद चिंतित दिखे सेलेब्स, Biopic रिलीज करने की उठी मांग
बता दें इससे अलावा भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मामले में भी सामने आया था। उस दौरान महेश पर नेपोटिज्म (nepotism) के आरोप लगे थे। वहीं सोशल मीडिया पर जमकर इनकी आलोचना भी हुई थी।साथ ही रिया और महेश भट्ट की नजदीकियों पर भी सवाल उठे थे। दोनों के कई सारे फोटोज भी सामने आए थे।
वहीं कंगना रनौत (kangana ranaut) ने भी महेश भट्ट पर निशाना साधते हुए इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...