Sunday, May 28, 2023
-->
bhatt brothers filed rs 1 crore defamation suit against luviena lodh jsrwnt

महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने लवीना लोध पर किया 1 करोड़ मानहानि का मुकदमा, पढ़ें क्या है पूरा मामला

  • Updated on 10/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में एक्ट्रेस लवीना लोध (luviena lodh) ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (mahesh bhatt) और उनके भाई मुकेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब भट्ट भाईयों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में लवीना लोध पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा किया है।

जस्टिस एके मेनन की एकल पीठ ने लवीना को जवाब देने का आदेश दिया है। फिलहाल, मामले की सुनवाई 3 सप्ताह के लिए टाल दी गई है। सुनवाई के दौरान लवीना लोध के वकील ने अदालत को कहा कि इस दौरान लवीना, भट्ट भाईयों के खिलाफ किसी भी तरह का बयान प्रसारित नहीं करेंगी।

बता दें कि लवीना ने महेश भट्ट को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन कहा था और उन पर धमकाने और घर से निकलवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। वहीं महेश भट्ट के वकील ने लवीना के वीडियो में किए गए सभी दावों को झूठ और बेबुनियाद बताया है। 

तो क्या पूरी इंडस्ट्री चलती है महेश भट्ट के कहने पर, लवीना ने लगाए बेहद गंभीर आरोप

लवीना का आरोप

बता दें कि लवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो महेश भट्ट सहित उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहीं हैं। इस वीडियो में वो बोल रही हैं कि उनके पति सुमित बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करते हैं इसके अलावा डायरेक्टर्स को लड़कियां भी सप्लाई करते हैं और ये सब महेश भट्ट जानते हैं। इसके अलावा लवीना ने ये भी कहा कि महेश भट्ट के एक कॉल करने पर इंडस्ट्री में किसी के भी हाथ से काम चला जाता है, वो बॉलीवुड के डॉन है और बहुत से कलाकारों की जिंदगी खराब कर चुकें हैं।

आश्रम 2 को लेकर उत्साहित प्रीति सूद ने खोले कई राज, देखिए Exclusive Interview

वीडियो में लवीना ये भी कह रही हैं कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सबरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल होंगे। इसके अलावा वो ये भी बता रहीं हैं कि ये लोग मेरे घर में घुसने और मुझे घर से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि पुलिस भी मेरी मदद नहीं करती और मैं बहुत मुश्किल से अपनी शिकायत दर्ज करा पाती हूं। 

कपिल देव की सेहत को लेकर बेहद चिंतित दिखे सेलेब्स, Biopic रिलीज करने की उठी मांग

बता दें इससे अलावा भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मामले में भी सामने आया था। उस दौरान महेश पर नेपोटिज्म (nepotism) के आरोप लगे थे। वहीं सोशल मीडिया पर जमकर इनकी आलोचना भी हुई थी।साथ ही रिया और महेश भट्ट की नजदीकियों पर भी सवाल उठे थे। दोनों के कई सारे फोटोज भी सामने आए थे।  

वहीं कंगना रनौत (kangana ranaut) ने भी महेश भट्ट पर निशाना साधते हुए इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था।

comments

.
.
.
.
.