Saturday, Jun 10, 2023
-->
Bholaa vs Dasara Box Office Collection Day 1

Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए पहले दिन का BO कलेक्शन

  • Updated on 3/31/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कल यानी 30 मार्च को दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना हुआ। एक तरफ जहां अजय देगन की भोला सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, वहीं दूसरी तरफ साउथ सुरपरस्टार नानी की 'दसरा' भी रिलीज हुई है।

अजय की भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara
दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई, क्योंकि दोनों ही स्टार की फैन फॉलोइंग गजब की है। वहीं अब दोनों फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है, जहां एक बार फिर साउथ की फिल्म बॉलीवुड पर भारी पड़ी है।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज होते ही 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन पर 17 कोरड़ रुपये की शानदार कमाई की है। फिल्म के सबसे ज्यादा शो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में चल रहे हैं, जहां सुबह 5 बजे से ही फिल्म का पहला शो शुरू है। 'भोला' की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 11.50 करोड़ की कमाई की है।बता दें कि 'भोला' अजय देवगन की चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म है। वहीं डायरेक्शन और एक्टिंग के साथ-साथ यह फिल्म अजय की ही होम प्रोडक्शन में बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 100 करोड़ के करीब में बनी है।

comments

.
.
.
.
.