Wednesday, Oct 04, 2023
-->
bhuj laxxmi bomb and sadak 2 new posters are out now sosnnt

यहां देखें आलिया, अक्षय, और अजय देवग की फिल्मों के नए पोस्टर्स, चर्चा में है संजय दत्त का लुक

  • Updated on 6/30/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। देश अनलॉक होने के बावजूद भी सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश मिला है। ऐसे में डिजिटल प्लेटफार्म (digital platform) की डिमांड दोगुनी बढ़ चुकी है। जी हां, इस समय सिनेमाघरों में ताला लगने की वजह से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में यह घोषणा हुई है कि डिजनी प्लस हॉट स्टार पर बॉलीवुड की अब 7 बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिसे लेकर सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि इनमें से सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' (DIL BECHARAA), अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb), अजय देवगन की फिल्म 'भुज' (Bhuj), आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2), अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull), विधुत जामवाल की खुदा हाफिज (khuda haafiz) और लूटकेस (lootcase) जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Disney Hotstar बना होम थिएटर, अक्षय, अजय समेत बड़े बजट की ये 7 फिल्में होंगी रिलीज

पहली बार इस तरह के अवतार में दिख रहे हैं अक्षय कुमार
वहीं अनाउंसमेंट के बाद अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट ने अपनी-अपनी फिल्मों के पोस्टर शेयर किए जोकि खूब चर्चा में है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लक्ष्मी बॉम्ब का नया पोस्टर शेयर किया जहां उन्होंने लिखा कि लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अपने घरों में आराम से देखिए। दो बातें गारंटी के साथ कह सकता हूं। हंसोगे भी और डरोगे भी। सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार पर। बता दें कि ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है जिसे तुषार कपूर प्रोड्यूसर किया है। 

वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि अक्षय ने कहा कि मैंने 150 फिल्मों में काम किया है बावजूद इसके मैं हमेशा इस फिल्म के सेट्स पर जाने के लिए उत्साहित रहता था। मैंने कभी इतने रीटेक्स नहीं दिए जितने मैंने इस फिल्म के लिए दिए हैं। मेरे 30 साल के करियर में ये मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल था। मेरे लिए ये मानसिक तौर पर काफी ज्यादा कठिन था क्योंकि मैंने इससे पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं किया।  लक्ष्मी बॉम्ब ने मुझे जेंडर इक्वालिटी को लेकर काफी संवेदनशील बनाया है। 

अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बम' में अपने कैरेक्टर को लेकर किए कई बड़े खुलासे

चर्चा में है संजय दत्त का लुक
वहीं अजय देवगन ने भी और संजय दत्त स्टारर फिल्म भुज के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं। फिल्म की बात करें तो भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की कहानी दिखाई जाएगी जोकि साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान भुज हवाईअड्डे के प्रभारी थे। पाकिस्तान की ओर से भारी बमबारी किए जाने के बावजूद कार्णिक सहित 50 वायुसेना अधिकारियों और 60 सैन्य अधिकारियों ने हवाईअड्डे की सुरक्षा और इसका परिचालन किया था।

बमबारी के कारण भुज हवाईअड्डे की हवाईपट्टी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन कार्णिक और उनकी टीम ने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से इसका पुन:निर्माण किया था ताकि भारतीय सैन्य अधिकारियों को लाने ले जाने वाले विमानों की आवाजाही निर्बाध रहे। फिल्म में अजय और संजय के अलावा परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra), सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha), राणा डुग्गुबाती और एमी विर्क भी नजर आएंगे। 

इस साल चलेगा संजय दत्त का जादू, रिलीज होंगी बैक-टू-बैक 5 फिल्में

आलिया ने भी शेयर किया सड

इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी अपनी आगामी फिल्म की सड़क 2 का पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि यह फिल्म सड़क का सीक्वेल होगा जोकि साल 1991 में आई थी।

फिल्म में आलिया भट्ट (Alia bhatt) के अलावा पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) अहम भूमिका में दिखाई देंगे। खास बात ये है कि ऐसा पहली होगा जब महेश भट्ट की दोनों बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट एक साथ अभिनय करती हुई नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म के जरिए आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ नजर आएंगी, जो दो दशक बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। 

 

comments

.
.
.
.
.