Thursday, Sep 28, 2023
-->
bhumi-pednekar-durgavati-first-poster-release-know-the-premiere-date-aljwnt

भूमि पेडनेकर की 'Durgavati' का पहला रहस्यमयी पोस्टर रिलीज, सामने आई रिलीज डेट

  • Updated on 10/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर बॉलीवुड की 9 बड़ी फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा की गई थी। इन 9 फिल्मों में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'दुर्गावती' (Durgavati) भी शामिल है। वहीं अब, इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

भूमि पेडनेकर ने खुद फिल्म की पहली झलक अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। इसके साथ-साथ भूमि ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया। 'दुर्गावती' का ये पहला लुक काफी पावरफुल नजर आ रहा है और यही वजह है कि इसे देखने के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है।

बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'सीरियस मैन' की तारीफ

इस अंदाज में नजर आईं भूमि पेडनेकर
'दुर्गावती' के पहले लुक में भूमि पेडनेकर एक बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं। पोस्टर में उन्होंने एक सफेद रंग की कुर्ती पहनी हुई है और उनके बाल बिखरे हुए हैं। इस पोस्टर में एक बड़ा सा रहस्यमयी दरवाजा भी नजर आ रहा है जिसके आगे भूमि अपने घुठने जमीन पर टिका कर बैठी हुईं हैं।

भूमि पेडनेकर ने किया फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा
इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए भूमि पेडनेकर ने कैप्शन में लिखा 'इस दरवाजे के पीछे क्या है? आपको जल्दी पता चल जाएगा। दुर्गावर्ती 11 दिसंबर, 2020 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।'

इस वजह से प्रेगनेंट करीना कपूर को रहना पड़ रहा बेटे तैमूर से दूर

फिल्म में अरशद वारसी भी आएंगे नजर
हाल ही में खबर आई थी कि भूमि की इस फिल्म में एक्टर अरशद वारसी (arshad warsi) की भी एंट्री हो चुकि है। फिल्म में अरशद विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं करण कपाणिया (karan kapadia) भी फिल्म में नजर आएंगे।

जनवरी में शुरू हुई थी शूटिंग
यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'भागमती' की रीमेक है। 'भागमती' एक महिला आईएएस अधिकारी चंचला रेड्डी की कहानी है। फिल्म की शूटिंग 23 जनवरी 2020 को भोपाल में शुरू हुई है। 

Laxmmi Bomb का धमाकेदार ट्रेलर हुआ OUT, इस दिवाली सभी पर बरसने आ रही 'लक्ष्मी'

अक्षय कुमार ने 'दुर्गावती' को लेकर शेयर की थी ये पोस्ट
कुछ समय पहले अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें भूमि अपने अपकमिंग फिल्म 'दुर्गावती' (durgavati) के मुहूर्त शॉट के साथ नजर आ रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था कि 'दुर्गावती की शुरुआत हो गई है। तो हमेशा की तरह इस बार भी हमें आपकी दुआओं की जरुरत भी होगी।'

#WorldPremiereOnPrime : डायरेक्ट-टू-सर्विस में 9 फिल्में होंगी रिलीज,5 हिंदी फिल्में भी है शामिल!

भूमि ने भी की ये तस्वीर शेयर
इसके अलावा भूमि ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके पीछे अक्षय कुमार प्रेजेंटर की बोर्ड लेकर खड़े नजर आ रहे थे। बता दें कि अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहा था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.