Friday, Jun 02, 2023
-->
bhumi pednekar says she was nervous doing intimate scene in lust stories

जब Intimate सीन करने में Bhumi को हुई मुश्किल, जोया अख्तर ने की थी मदद

  • Updated on 12/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह खुद को हर किरदार में बड़ी खूबसूरती से ढाल लेती हैं। लेकिन 'लस्ट स्टोरी' में अपने किरदार को लेकर भूमि काफी नर्वस थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह इंटीमेट सीन्स देते टाइम नर्वस फील कर रही थीं। 

जब Intimate सीन करने में Bhumi को हुई मुश्किल
भूमि कहती हैं कि 'जब इंटीमेट सीन्स शूट किया जा रहा था तब उस टाइम इंटीमेसी कोआर्डिनेटर वहां मौजूद नहीं थे। इस वजह से मैं उस सीन को करने में काफी नर्वस हो गई थी। उस वक्त सेट पर कई सारे लोगों के सामने मुझे कम कपड़ों में सीन देना था, जो मेरे लिए मुश्किल रहा।'

भूमि ने आगे कहा कि 'उस समय जोया अख्तर ने मेरी बहुत मदद की। शूट सीन होने से पहले उन्होंने मुझे और नील को समझाया कि इस वक्त ऐसा फील करो कि तुम एक लड़की हो और तुम्हारे को-एक्टर को इसकी जरूरत है।' बता दें कि 'लस्ट स्टोरीज' साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। भूमि वाले सेगमेंट को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था, जहां एक्ट्रेस मेड के रोल में थी और अपने मालिक के साथ इंटीमेट सीन्स देने थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.