Tuesday, Mar 21, 2023
-->
bhumi pednekar to ashok pandit remembering sushant on his first death anniversary jsrwnt

भूमी पेडनेकर से लेकर अशोक पंडित ने इस तरह दी सुशांत को श्रद्धांजली, नम हुई सबकी आंखें

  • Updated on 6/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल बीत चुका है। सोमवार यानी आज 14 जून को उनकी पहली बरसी है। ऐसे में सुशांत के फैंस उन्हें काफी याद कर रहे हैं और उनके पुराने वीडियोज और फोटोज देख रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर्स और टीवी जगत के सितारों ने उन्हें याद किया और अपने -अपने अंदाज में श्रद्धांजली दी। भूमी पेडनेकर, अशोक पंडित, गुरमीत चौधरी, करण कुंद्रा, पुलकित सम्राट सहित कई सितारों ने उन्हें मिस किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

इसी बीच सुशांत के नाम का सोशल मीडिया पर हैशटैग भी सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है। सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर मैसेज कर रहे हैं कि वे सच्चाई जानना चाहते हैं। अभी भी उनके फैंस को लगता है कि उनका मर्डर हुआ है। ट्विटर पर सुबह से ही #SushanthSinghRajput Murdered लगातार ट्रेंड कर रहा है।

बता दें कि आज ही के दिन पूरी दुनिया को सुशांत के आत्महत्या की खबर ने हिला कर रख दिया था। लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि उनके जैसा होनहार अभिनेता ऐसा कदम उठा सकता है।

सुशांत की मौत को पूरा हुआ एक साल
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरा हो गया है लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। जहां एक तरफ सीबीआई (Central Bureau of Investigation- CBI) अपनी जांच में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ एनसीबी भी इस मामले में लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में सुशांत के खास दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद इस मामले को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने सुशांत के नौकर नीरज और केशव को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें... 

SSR के बर्थडे पर कंगना ने कही ये Negative बातें, तो फैंस ने बोला- शर्म नहीं आती गंध औरत?

आज भी सुशांत का यह गाना सुन सहम जाती हैं अंकिता, शेयर किया यह इमोशनल Video 

सुशांत के दोस्त ऋषिकेश के तलाश में जुटी NCB, एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप 

सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे संजय, बनाएंगे अंतरिक्ष पर देश की पहली फिल्म 

Sushant Case: बहनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- सुशांत थे अच्छे व्यक्ति 

सुशांत केस में आया नया मोड़, NCB दफ्तर के बाहर नजर आए रिया- शौविक 

जेल से रिहा होने के बाद पहली बार दिखीं Rhea, सुशांत की मौत के बाद ले रहीं हैं नया घर 

सुशांत केस में आया नया मोड़, CBI जांच पर मुंबई कमिश्नर ने दी सफाई 

Video: नए साल पर बॉलीवुड में वापसी करेंगी सुशांत की Ex- GirlFriend रिया चक्रवर्ती

comments

.
.
.
.
.