Sunday, Dec 03, 2023
-->
bhushan kumar and anurag basu joint production ''''metro in dino'''' gets a release date

अनुराग बसु की फिल्म Metro In Dino इस दिन होगी रिलीज, एक साथ नजर आएंगे ये बेहतरीन सितारे

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  भूषण कुमार और डायरेक्टर अनुराम बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों...' काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म की कहानी आज के आधुनिक समय के दिलचस्प रिश्तों को बयां करती है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फज़ल और फातिमा सना शेख जैसे शानदार एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। 

बता दें कि निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी  मोस्टअवेटिड फिल्म, 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म इस साल के अंत में 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'मेट्रो... इन दिनों' आधुनिक समय के परिदृश्य के साथ खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानियों को दर्शाती है। फिल्म में प्यार के अलग-अलग पहलुओं, रंगों और मिजाजों को एक साथ दिखाया जाएगा। इस फिल्म में प्रीतम का संगीत चार चांद लगाने का काम करने वाला है।

अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ गुलशन कुमार और टी-सीरीज ' मेट्रो इन दिनों...' फिल्म को पेश करते हैं। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, प्रीतम द्वारा संगीत, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु द्वारा निर्मित यह  फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.