नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल पे ज़ख्म और दिल लौटा दो के बाद पायल देव एक बार फिर कुछ बातें इस गाने से वापसी कर रही हैं, जिसे भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी, पायल देव, मुस्कान सेठी और सना खान नज़र आ रहे हैं। पायल देव और ज़ुबिन नौटियाल द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने को खुद पायल देव ने कंपोज किया है और इसे कुणाल वर्मा ने लिखा है। कुछ बातें यह मेलोडीयस लव सॉन्ग है जो बचपन और युवा प्रेम की याद दिलाता है।
पायल देव और ज़ुबिन नौटियाल ने इससे पहले तुम ही आना और दिल लौटा दो गाना एक साथ गाया था और अब भूषण कुमार ने इस जोड़ी को एक बार फिर कुछ बातें इस रोमांटिक गाने के लिए एक साथ लाया है। भूषण कुमार का मानना है कि, " पायल देव की आवाज में बहुत ही मासूमियत है, कुछ बातें एक लव सॉन्ग है जो उनके गायन कौशल को प्रदर्शित करता है। जुबिन नौटियाल के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने हमेशा से पसंद किया है। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी यह जोड़ी एक बार फिर एक हिट सॉन्ग डिलीवर करेगी।"
पायल देव कहती हैं कि," 'कुछ बातें' की खूबसूरती इसकी सादगी में है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में बहुत ही प्यारी सी लव स्टोरी को दर्शाया गया है जो उत्तर के खूबसूरत जगहों पर स्थापित किया गया है।" जुबिन नौटियाल कहते हैं कि," तुम ही आना और दिल लौटा दो के बाद कुछ बातें इस गाने पर एक बार फिर पायल देव के साथ काम करके मैं बेहद खुश हूं। हम उम्मीद करते हैं कि यह गाना लोगों को जरूर पसंद आएगा।"
गुरमीत चौधरी कहते हैं, ''भूषण सर और टी-सीरीज की टीम के साथ काम करने का अनुभव हमेशा से ही खास रहा है। यह गाना आपको आपके बचपन से लेकर युवा दिनों में ले जायेगा। हर कोई इस गाने से खुद को रिलेट कर पाएगा।" मुस्कान सेठी कहती हैं कि, " इस गाने के फिल्मांकन के दौरान बहुत मजा आया। इस गाने के विजुअल बहुत ही सिंपल हैं परंतु बहुत ही खूबसूरत हैं।"
सना खान आगे कहती हैं, " म्यूजिक की हमेशा से मेरे दिल में एक खास जगह रही है और अद्भुद सिंगर और टी सीरीज के साथ इस गाने के म्यूज़िक विडियो में काम करने का अनुभव बहुत ही खास रहा। जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए कई क्लासिक प्रेम गीत लाए हैं।" आशीष पांडा कहते हैं, "कुछ बातें एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में है जो बचपन से शुरू होती है और वयस्कता तक रहती है। हमने इस प्यारी सी प्रेम कहानी में मासूमियत, निराशा और छोटी खुशियों को कैप्चर करने की कोशिश की है।"
पायल देव के 'कुछ बातें' इस गाने को उन्होंने खुद जुबिन नौटियाल के साथ मिलकर स्वरबद्ध किया है और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने इसे प्रोड्यूस किया है। कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी, पायल देव, मुस्कान सेठी और सना खान नज़र आईं। इस गाने को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है। यह गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
26/11 जैसी साजिश! महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध बोट पर मिले AK 47...
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, सेहत में कोई सुधार नहीं
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त