Wednesday, May 31, 2023
-->
bhushan kumar congratulates ss rajamouli for naatu naatu win at 95th oscars

भूषण कुमार ने RRR की टीम को दी बधाई, कही ये खास बात

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस वक्त पूरे देश में जश्न का माहौल है। 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में भारत ने अपना डंका बजाया। ऑस्कर अवॉर्ड्स के मंच पर भारत ने इतिहास रचते हुए एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए। जी हां, एक तरफ जहां गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अपने नाम किया, तो वहीं RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड। 

वहीं फिल्म RRR के संगीत के लिए भागीदार बनने पर गर्व महसूस करते हुए, टी-सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा, "नाटू नाटू" ने अपनी शानदार बीट्स पर सभी को नचाया है और ऑस्कर में यह शानदार जीत एक वसीयतनामा है। गाने को मिली सराहना के लिए! RRR के संगीत के साथ जुड़ना एक परम सम्मान की बात है जिसने वास्तव में भारतीय संगीत क्षेत्र में क्रांति ला दी है, एक उल्लेखनीय इतिहास बना रहा है जिस पर पूरे देश को गर्व है! हम शुभकामनाएं देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं संगीतकार एम.एम कीरावनी, गीतकार चंद्रबोस और गायक कला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज, अद्भुत कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ निर्माता डी.वी. दानय्या और दूरदर्शी निर्देशक एसएस राजामौली और एसएस कार्तिकेय के साथ सहयोग करने के लिए आगे हैं।"

comments

.
.
.
.
.