नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ अच्छे सिंगर भी हैं। कई गीतों के जरिए उन्होंने अपनी आवाज का जादू आडियंस पर चलाया है। अब वह एक नए रोमांटिक सिंगल सॉन्ग, 'रातां कालियां' लेकर आ रहे हैं। भूषण कुमार के इस गाने को रोचक कोहली ने म्यूजिक दिया है।
दुबई में इस नए सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगे आयुष्मान 'मिट्टी दी खुशबू', 'यही हूं मैं' जैसे चार्टबस्टर्स देने के बाद यह प्रतिभाशाली तिकड़ी इस नए सॉन्ग के साथ एक बार फिर संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखे गए इस प्यारे से सॉन्ग के लिए आयुष्मान ने काम भी शुरू कर दिया है। भूषण कुमार के साथ मिलकर उन्होंने 'रातां कालियां' की सुंदर धुन तैयार की है। बता दें कि आयुष्मान 23 अप्रैल को दुबई में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने खुलासा किया कि वह इस खचाखच भरे कॉन्सर्ट में एक नया गाना गाएंगे।
इस बारे में भूषण कुमार कहते हैं, “आयुष्मान खुराना भारत के सबसे बेहतरीन अभिनेता और कलाकार हैं। हम सभी चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा गानों को गाएं क्योंकि लोग उनके गीतों को काफी पसंद करते हैं। हम उनके साथ फिर से सहयोग करने के लिए एक्साइटेड हैं। रोचक कोहली एक ऐसे संगीतकार हैं, जिन्होंने हिट रोमांटिक नंबरों में महारत हासिल की है।"
आयुष्मान ने कहा कि ''मैं नया संगीत क्रिएट करने के प्रोसेस का पूरी तरह से आनंद लेता हूं, इसलिए जब रोचक कोहली ने मुझसे इस सॉन्ग के बारे में बात की, तो मैं तुरंत इसके लिए अपनी आवाज देने को तैयार हो गया। मुझे नया गाना बनाए हुए भी काफी समय हो गया था और मैं लोगों को कुछ नया देने के लिए बेताब था। गाने के शब्द बहुत गहरे हैं। रोचक और गुरप्रीत सैनी दोनों मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं और मुझे क्रिएटिव रूप से उनके साथ काम करने में मजा आता है। हम अपने म्यूजिक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं 23 अप्रैल को दुबई में होने वाले म्यूजिक इवेंट में दर्शकों के साथ इस ट्रैक को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वे गीत सुनने वाले पहले लोग होंगे और मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह सॉन्ग पसंद आएगा। यदि आप मुझसे पूछें, तो इसकी बीट बहुत अच्छी है और इसके बोल आपके दिल को छू लेंगे। मैं भूषण जी के साथ इस सहयोग को लेकर बेहद खुश हूं।"
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...