Wednesday, Mar 22, 2023
-->
Big B made a Horrible Error apologized by tweeting users reminded him of another mistake

Big B से हुआ 'Horrible Error', ट्वीट कर मांगी माफी तो यूजर्स ने याद दिलाई दूसरी गलती

  • Updated on 1/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह अक्सर अपनी लाइफ की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर बिग बी ने ट्विटर पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसकी वजह से अब उन्हें माफी मांगी पड़ी है। जिसके बाद यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

ट्वीट कर बिग बी ने मांगी माफी 
दरअसल, हाल ही में बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की थी उस पोस्ट में उनसे एक मिस्टेक हो गई थी। माफी मांगते हुए अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- " “ T4514 एक बड़ी गलती ! मेरे सभी टी नंबर टी 4514 के बाद गलत हो गए हैं .. (यह सही है) .. बाद में सब कुछ गलत है ..' उन्होंने कहा, "टी 5424,5425,5426,4527, 5428, 5429, 5430.. सभी गलत हैं.. उन्हें टी4515,4516,4517,4518,4519 4520,452 होना चाहिए था, माफी." 

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
बिग बी की इस अपोलजी पोस्ट के बाज यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- 'अभी तक सबसे बड़ी गलती शाहरुख खान को स्वीकार नहीं करना था, जब उन्होंने कभी खुशी कभी गम में शादी की।' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- ओहो इतनी बड़ी मिस्टेक, ऐसे नही चलेगा सर, आप नया अकाउंट बनाओ यह टी नंबर्स का लोचा अब हाथ से निकल गया है। 

 

प्रभास- दीपिका के साथ नजर आएंगे बिग बी 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ हाल ही में फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ बोमन ईरानी और अनुपम खेर मुख्य भुमिका में थे। फिल्म को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार भी मिला था। वहीं बिग बी अब जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' और दीपिका प्राभास के साथ पैन इंडिया फिल्म 
'प्रोजेक्ट के' में भी दिखाई देंगे। 

 

comments

.
.
.
.
.