Friday, Dec 01, 2023
-->
big-b-s-statue-will-get-a-new-look

नए लुक में नजर आएगा बिग बी का पुतला

  • Updated on 7/27/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगे महानायक अमिताभ बच्चन के मोम के पुतले को अब नया लुक दिया जा रहा है।

घर लौटने जैसा है कपिल के शो में आना: उपासना सिंह

अमिताभ का पुतला वर्ष 2000 में लगाया गया था लेकिन अब म्यूजियम पुतले को अमिताभ के नए लुक में ढालना चाहता है।हाल ही में म्यूजियम के अधिकारी आकर अमिताभ के दांतों, बालों और हुलिए का माप लेकर गए हैं।

‘मौलिक विचारों के अभाव में फीका पड़ा वैकल्पिक सिनेमा’

इसे लेकर अमिताभ ने कहा, ‘मैं उस समय फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग कर रहा था, इसलिए करीब-करीब वैसा ही लुक मेरे पुतले का है। इस बार मैनेजमेंट ने मुझसे संपर्क किया। वे मेरा नाप लेकर गए हैं। अब पुतले का लुक बदला हुआ होगा।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.