Sunday, Sep 24, 2023
-->

बेटी श्वेता के सरप्राइज से हैरान हुए बिग बी

  • Updated on 1/4/2017

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड के बड़े परिवारों में से एक बच्चन परिवार ने वर्ष 2017 का स्वागत अपने ही अंदाज में किया।

सुनील ग्रोवर को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें और परिवार को सरप्राइज देने के लिए ट्विटर पर बेटी श्वेता नंदा की सराहना की। श्वेता ने सभी को नव वर्ष के मौके पर एक शानदार डिनर करवाया था। बच्चन ने लिखा, ‘ घर में बच्चों, नाती-पोती, परिवार के पास वापस और बेटी ने सभी के लिए एक शानदार डिनर बनाया है...डीएटीबी ।’ 

बिग बी ने अगले ट्वीट में डीएटीबी का मतलब बताते हुए लिख ‘डॉटर्स आर द बेस्ट’।

अमिताभ नव वर्ष पर ऋषिकेश में थे और अभिषेक, ऐश्वर्या और अराध्या दुबई में, जो 2 जनवरी को वापस मुंबई लौटे हैं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.