Tuesday, May 30, 2023
-->
big boss 13 and the kapil sharma show timing clash

'बिग बॉस 13' की टाइमिंग से सलमान को होगा ये बड़ा नुक्सान, इस शो से होगी टक्कर

  • Updated on 9/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Big Boss 13) का आगाज हो चुका है। वहीं इस शो के पहले एपिसोड ने काफी धमाल मचा दिया। 'बिग बॉस' के फैंस इसके शुरू होने का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस शो की टाइमिंग के कारण सलमान खान (Salman khan) को काफी बड़ा नुक्सान हो सकता है।

Bigg boss 13 के प्रीमियर पर दूर- दूर तक नहीं दिखीं राखी सावंत, यूजर्स ने कुछ ऐसे लगाई Class

बिग बॉस के टाइमिंग से सलमान को हो सकता है बड़ा नुक्सान
बता दें 'बिग बॉस 13' हर रात 10:30 बजे हफ्ते में 5 दिन आएगा और शनिवार और रविवार को इसका वीकेंड का वार सलमान लेकर आएंगे जो कि 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। ये तो सभी को पता है कि हर बार बिग बॉस में दो दिन ऐसे होते हैं जब सभी कंटेस्टेंट की सलमान क्लास लगाते दिखते हैं और वीकेंड के वार को ही सबसे ज्यादा टीआरपी मिलती आई है। 

ब्रिटेन में फैन ने शाहरुख और सलमान के नाम पर रजिस्टर की कंपनी, जाने पूरा मामला

सलमान देंगे खुद सलमान को टक्कर
अब मामला कुछ ऐसा है कि सलमान की टक्कट सलमान से ही होने जा रही है। दरअसल, सलमान खान ने बतोर प्रोड्यूसर टीवी पर अपने पहले शो 'द कपिल शर्मा शो' (The kapil sharma show) पर काफी पैसा लगाया है और ये शो हमेशा ही टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहा है। वहीं अब बिग बॉस 13 के शुरू होने से 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी पर गहरा असर पड़ सकता है।

इस एक्टर संग रश्मी का रह चुका है अफेयर, अब 'बिग बॉस' के घर में एक साथ आएंगे नजर

द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस की टाइमिंग में हुआ क्लैश
बता दें 'द कपिल शर्मा शो' भी हफ्ते में दो बार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे आता है। वहीं बिग बॉस में वीकेंड का वार भी इन्हीं दिन रात 9 बजे टेलेकास्ट होता है। जिस कारण 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी को थोड़ा खतरा हो सकता है। 

'बिग बॉस 13' के घर में माधुरी दीक्षित के साथ थिरकते नजर आए सलमान, देखें Video

एक शो में लगा है पैसा तो दूसरे से जुड़ा है स्टारडम
'द कपिल शर्मा शो' पर सलमान का काफी पैसा खर्च हुआ है। अगर इसकी टीआरपी गिरती है तो सलमान को बेहद नुक्सान हो सकता है लेकिन अगर बिग बॉस की बात करें तो इस शो से सलमान का स्टारडम भी जुड़ा है। अगर बिग बॉस की टीआरपी गिरी तो सलमान के स्टारडम पर बात आ जाएगी। क्योंकि जिस शो में सलमान खान हैं वो उस शो की टीआरपी गिर नहीं सकती। 

सलमान खान 'दबंग 3' का ट्रेलर लॉन्च करने से पहले, फिल्म का म्यूजिक एल्बम करेंगे लॉन्च

इसी को देखते हुए सलमान दोनों तरफ फसे हुए हैं। अगर 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी 'बिग बॉस' की वजह से कम हुई तो भी सलमान का ही नुक्सान है और अगर 'बिग बॉस 13' नहीं चला तो उनके रुतबे पर सवाल खड़े हो सकते हैं। तो अब देखना ये होगा कि सलमान खुद क्या चुनते हैं। अपना स्टारडम या खुद को शो।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.