Tuesday, Dec 12, 2023
-->
Big fight between Abdu Rozik and MC Stan, angry singer accuses rapper

Abdu Rozik और MC Stan के बीच हुई Big Fight, गुस्साए सिंगर ने रैपर पर लगाए ये इल्जाम

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की हुई है, तो वो थी मंडली थी। अपनी दोस्ती से मंडली ने सभी को खूब एंटरटेन किया था। जिसमें सबसे ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, साजिद खान और अब्दू रोजिक दिखाई देती थी। घर में एक पल भी एक दूसरे का साथ न छोड़ने वाले अब्दू और एमसी स्टैन के बीच अब दरार देखने को मिली है। 

 

एमसी स्टैन और अब्दू के बीच आई दरार
जी हां, घर के बाहर अब्दू और एमसी स्टैन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात को अब्दू ने अपने लाइव सेशन में भी खूले तौर पर कह दिया है। वह एमसी स्टैन से काफी नाराज चल रहे हैं, और मीडिया इंटरेक्शन में तो अब्दू ने यहां तक कह दिया है कि दोस्ती खत्म। दरअसल, हाल ही में अब्दू ने एक लाइव सेशन किया था जिसमें उन्होंने एमसी स्टैन के बारे में बात करते हुए कहा-  "जब मैं एमसी स्टैन को कॉल करता हूं तो वह हाय या सलाम नहीं कहता, वह सीधे कॉल काट देता है। हर कोई आ रहा है और मुझसे एमसी स्टैन के बारे में पूछ रहा है। क्या आपको सच में लगता है कि मैं कभी भी एमसी स्टेन के लिए बुरा बोलूंगा? बिग बॉस के घर में मैं हर समय उनके साथ दिया। अब वह मीडिया में कह रहा है कि मैंने उसे कहा कि मेरे गाने को प्रमोट करो। वह ऐसा क्यों कर रहा है। मेरे सिर में दर्द हो रहा है। जब से मैंने देखा है मीडिया में इस खबर से मुझे गुस्सा आ गया है।"

एमसी स्टैन और अब्दू की दोस्ती खत्म
इसके बाद हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अब्दू रोजिक ने पैपराजी के सामने इस बात को कबूला है कि उनकी और एमसी स्टैन की दोस्ती खत्म हो गई है। अब वह उनके बारें में कोई बात नहीं करना चाहता हैं और ना ही उनके बारे में कुछ भी सुनना चाहते हैं। पैपारजी ने अब्दू से पूछा कि दोस्ती क्यों खत्म। जिसके जवाब में अब्दू  ने कहा कि वह मीडिया के सामने मुझे बुरा बना रहे हैं। मैं तो कुछ कर भी नहीं रहा। 

 

एमसी स्टैन ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
बता दें कि, इस समय अब्दू अपने कई प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं, एमसी स्टैन की बात की जाए तो वह भी अपने शोज को लेकर इंडिया टूर पर हैं। अब्दू की इस इस्टेटमेंट पर अभी तक एमसी स्टैन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। 

comments

.
.
.
.
.