नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की हुई है, तो वो थी मंडली थी। अपनी दोस्ती से मंडली ने सभी को खूब एंटरटेन किया था। जिसमें सबसे ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, साजिद खान और अब्दू रोजिक दिखाई देती थी। घर में एक पल भी एक दूसरे का साथ न छोड़ने वाले अब्दू और एमसी स्टैन के बीच अब दरार देखने को मिली है।
एमसी स्टैन और अब्दू के बीच आई दरार जी हां, घर के बाहर अब्दू और एमसी स्टैन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात को अब्दू ने अपने लाइव सेशन में भी खूले तौर पर कह दिया है। वह एमसी स्टैन से काफी नाराज चल रहे हैं, और मीडिया इंटरेक्शन में तो अब्दू ने यहां तक कह दिया है कि दोस्ती खत्म। दरअसल, हाल ही में अब्दू ने एक लाइव सेशन किया था जिसमें उन्होंने एमसी स्टैन के बारे में बात करते हुए कहा- "जब मैं एमसी स्टैन को कॉल करता हूं तो वह हाय या सलाम नहीं कहता, वह सीधे कॉल काट देता है। हर कोई आ रहा है और मुझसे एमसी स्टैन के बारे में पूछ रहा है। क्या आपको सच में लगता है कि मैं कभी भी एमसी स्टेन के लिए बुरा बोलूंगा? बिग बॉस के घर में मैं हर समय उनके साथ दिया। अब वह मीडिया में कह रहा है कि मैंने उसे कहा कि मेरे गाने को प्रमोट करो। वह ऐसा क्यों कर रहा है। मेरे सिर में दर्द हो रहा है। जब से मैंने देखा है मीडिया में इस खबर से मुझे गुस्सा आ गया है।"
#AbduRozik - Stan cuts my call and switches off my phone as if i call him to promote my songs or project. Abdu supported him while his tough times in #BB16 and now stan just ignores ! Abdu exposing fake friendship by Stan. Don't feel sad abdu ❤️ #BiggBosspic.twitter.com/HmhVjFdEc1 — 𝑲𝒂𝒔𝒉𝒚𝒂𝒑 ✧ (@medico_sane) March 18, 2023
#AbduRozik - Stan cuts my call and switches off my phone as if i call him to promote my songs or project. Abdu supported him while his tough times in #BB16 and now stan just ignores ! Abdu exposing fake friendship by Stan. Don't feel sad abdu ❤️ #BiggBosspic.twitter.com/HmhVjFdEc1
एमसी स्टैन और अब्दू की दोस्ती खत्म इसके बाद हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अब्दू रोजिक ने पैपराजी के सामने इस बात को कबूला है कि उनकी और एमसी स्टैन की दोस्ती खत्म हो गई है। अब वह उनके बारें में कोई बात नहीं करना चाहता हैं और ना ही उनके बारे में कुछ भी सुनना चाहते हैं। पैपारजी ने अब्दू से पूछा कि दोस्ती क्यों खत्म। जिसके जवाब में अब्दू ने कहा कि वह मीडिया के सामने मुझे बुरा बना रहे हैं। मैं तो कुछ कर भी नहीं रहा।
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
एमसी स्टैन ने नहीं दिया कोई रिएक्शन बता दें कि, इस समय अब्दू अपने कई प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं, एमसी स्टैन की बात की जाए तो वह भी अपने शोज को लेकर इंडिया टूर पर हैं। अब्दू की इस इस्टेटमेंट पर अभी तक एमसी स्टैन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...