Saturday, Jun 10, 2023
-->
big success for ncb salman khan family may increase difficulties anjnst

Drug Case: NCB के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सलमान खान के परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

  • Updated on 12/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई (Mumbai) में इस वक्त एनसीबी (NCB) काफी जगहों पर छापेमारी कर रही है। गुरूवार को एनसीबी की एक टीम ने मेकर आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदाम्बे (Suraj Godambe) को गिरफ्तार किया है।

एनसीबी ने बरामद किया कोकीन
जब एनसीबी ने मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदाम्बे को अरेस्ट किया उस वक्त उनके पास से काफी  कोकीन बरामद की गई। सूत्रों की मानें तो गोदाम्बे के पास से 11 ग्राम कोकीन बरामद की गई।

Drug case

इनके साथ कर चुके हैं काम
सूरज गोदाम्बे ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। ऐसे में उन सभी सितारों पर एनसीबी की तलवार लटकी हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि सूरज गोदाम्बे ने कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है और वे अरबाज खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड में मेकअप डिवीजन का हेड रहे हैं। सूत्रों की मानें तो एनसीबी अरबाज और वरुण से भी पूछताछ कर सकती है।

16 दिसंबर तक मिली रिमांड
सूरज को गिरफ्तार करने के बाद जब उस सूरज से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास ये कोकीन कहां से आई। सूरज ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे ये एक ऑटो डाइवर ने दी है जिसका नाम लालचंद्र है। आपको बता दें कि सूजर को 16 दिसंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है।

DRug case

पिछले कुछ  महीनों में एनसीबी ने सैकड़ों जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें कई बार टीम को सफलता भी मिली है। हाल ही में इस केस में एनसीबी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। एनसीबी मंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान ही एजेंसी के हाथ दो पेंडलर लगे हैं। आपको बता दें कि एनसीबी ने रीगल के पास के 16 लाख का गांजा जब्त किया था। 

दुर्गामती के लॉन्च से पहले पानी में उतारा गया एक क्लिप का अनावरण

सामने आया दोनों का नाम
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि दबोचे गए दोनों पैडलर्स के नाम सामने आ गए हैं। उनमें से एक का नाम जिनेंद्र और दूसरे का नाम  मोहम्मद आजम जुम्मन शेख बताया गया है। दोनों को पकड़ने के बाद एनसीबी ने उन्हें दो दिन की रिमांड पर ले लिया है।

उगले कई राज
जिनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल से पूछताछ हुई तो उसने सुशांत और रिया के केस से जुड़े कई ऐसे राज खोल जिन्हें सुनकर एनसीबी के अधिकारी भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि जिनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल के बयान के बाद से रिया (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

अनिल कपूर ने एयरर्फोस से मांगी माफी, कहा- अनजाने में आहत करने के लिए माफी मांगता हूं

अधिकारी ने किया ये दावा
जिनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के एक अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने मुंबई में ड्रग्स सप्लाई की पूरी चैन को खत्म कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले रीगल महाकाल को आजम ड्रग्स सप्लाई करता था।वहां से रीगल, ये ड्रग्स अनुज केसवानी को देता था। अनुज, कैजान को सप्लाई करता था। उसके बाद कैजान यही ड्रग्स सुशांत और रिया के नौकर दीपेश को देता था।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

Drug Case: क्या NCB के ही दो अधिकारियों ने की भारती-हर्ष को बेल दिलाने में मदद, किया गया सस्पेंड!

श्लोका मेहता ने दिया बेटे को जन्म, दादा मुकेश अंबानी ने नन्हे मेहमान के साथ शेयर की फोटो

रिलीज हुआ Shakeela का टीजर, Pornstar के किरदार में आईं नजर

Exclusive: अद्भुत अनुभव था हॉलीवुड फिल्म टेनेट में काम करना : डिंपल कपाड़िया

CCA के पैनल और वीडियो डिस्कशन में प्रकाश झा और सुजॉय घोष ने साझा की अपनी राय

Krrish 4: क्या कियारा अडवाणी ने किया कृति सेनन को रिप्लेस?

लाखों लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है द जर्नी ऑफ जयपुर पिंक पैंथर

करोड़ों की मदद कर चुके सोनू सूद, क्या आप जानते हैं कहा से लगा रहे इतना पैसा..?

Forbes ने जारी की लिस्ट, अमिताभ बच्‍चन और नेहा कक्कड़ बने टॉप डिजिटल स्‍टार

गुपचुप तरीके से सलमान खान कर रहे इस फिल्म की शूटिंग, सामने आया ये खास Look

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.