Wednesday, Mar 22, 2023
-->
bigg-boss-12-highlights-day-25-thursday-captaincy-task

#BiggBoss12 Day 25: सबा और सृष्टि को मिली बड़ी सजा, इस चीज से हुए हमेशा के लिए बेदखल

  • Updated on 10/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस सीजन 12 से अनूप जलोटा के निकलने के बाद घर में जसलीन अब नए प्यार की तलाश में हैं। सभी घरवालों के मुकाबले वह शिवाशिष से अधिक बात करती हैं। फिलहाल ये सारी चीजें अनूप सिक्रेट रूम से देख रहे हैं और अब इस सिक्रेट रूम में उनका साथ देने के लिए श्रीसंत भी आ गए हैं। दीपिका कक्कड़ से मिले धोखे के कारण श्रीसंत उनसे काफी नाराज हैं और इधर दीपिका करणवीर को इस बात के लिए मना नहीं हैं कि श्री सच में घर जाना चाहते थे इसलिए मैंने उनका नाम नॉमिनेट किया।

इस बीच बिग बॉय ने कप्तानी का टास्क दिया। टास्क यह था कि दो कंटेस्टेंट होंगे जिन्हें दूसरे घरवालों से मैगनेट प्लेट कलेक्ट करनी थी। इन प्लेट्स को उन्हें गार्डन में रखे बोर्ड पर लागना होगा। दूसरे कंटेस्टेंट को प्लेट पर अपना नाम लिखना होगा और जिसके पास ज्यादा प्लेट्स होंगी वह विनर होगा।

यह टास्क सबा और सृष्टि के बीच होता है। जिसमें ज्यादा घर वाले सबा की तरफ होते हैं सृष्टि की तरफ केवल करणवीर और सौरभ-शिवाशिष होते हैं। टास्क शुरू होते ही सबा और सृष्टि के बाच काफी लड़ाई हो जाती है। जिसमें सृष्टि सबा के बाल खींचती हैं और वह उन्हें धक्का देती है। सबा को गुस्सा आने लगता है। वह अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सृष्टि को जोर से धक्का देती हैं। दोनों के बीच बुरी तरह लड़ाई होने लगती है। दीपिका दोनों का समझाने की कोशिस कतसी है लेकिन सृष्टि रोते हुए बाथरूम में जाकर उठा पटक करने लगती हैं।

इतना होने के बाद 'बिग बॉस' इस टास्क को रूकवा देते हैं। इस बार घर में हुई हरकत से बिग बॉस ने इस सीजन का सबसे बड़ा फैसला लिया। बिग बॉस ने सबा और सृष्टि को जब तक वह इस घर में हैं तब तक कप्तानी के लिए खड़ी नहीं हो सकती। बिग बॉस के इस फैसले से सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं तो वही सबा और सृष्टि इस फैसले से काफी नाखुश होती हैं। 

इसके साथ ही इस हफ्ते भी घर की कप्तानी सुरभी और रोमिल की जोड़ी संभालेंगे। बिग बॉस के एक बड़े फैसले के साथ गुरूवार का दिन खत्म हुआ। अब देखना होगा की इस शुक्रार के दिन घर में क्या तुफान आता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.