Wednesday, May 31, 2023
-->
bigg boss 13 daily updates

Bigg Boss 13: शैफाली ने आरती और सिद्धार्थ के रिश्ते का खोला राज, घरवालें भी हुए हैरान..

  • Updated on 10/3/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। 'बिग बॉस 13' (Bigg boss 13) के घर में घरवालों को इस हफ्ते का टास्क मिल गया है और इस टास्क के दौरान ही कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ खुलकर सामने आई। ये टास्क घरवालों के लिए काफी मुश्किल भी साबित होता जा रहा है क्योंकि उन्हें ऐसी कई बातें और टोर्चर का सामना करना पड़ रहा है जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, इस बार का पहले टास्क के दौरान बिग बॉस के घर को एक अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।

प्लास्टिक सर्जरी से कोएना मित्रा का हुआ मुंह खराब, लोगों के आ रहे ऐेसे कमेंट्स

अस्पताल बना बिग बॉस का घर
इसी के चलते सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टीम A बनी है डॉक्टर और टीम B बनी है मरीज। डॉक्टर बने कंटेस्टेंट्स को अपने मरीजों की इलाज करना है और उन्हें इस तरह टोर्चर करना है कि वो बजर बजने से पहले अपनी सीट छोड़ दें। इस टास्क की शुरुआत होती है डॉक्टर बने पारस (Paras) और देवोलीना (Devoleena) से। इन दोनों को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth shukla) और आसिम (asim) का इलाज करना था इस दौरान जहां आसिम कुछ मिनट भी कुर्सी पर नहीं टिक पाए वहीं सिद्धार्थ ने कई तरह के टोर्चर को सहन कर जीत हासिल की।

'बिग बॉस 13' के घर में शुूरू हुई 'राशन' की वॉर, एंट्री करते ही सेलेब्स के बीच बढ़ रही तकरार..

टास्क के दौरान शैफाली ने निकाली अपनी भड़ास
इसके बाद इसी टास्क के दौरान घर में एक ऐसा खुलासा हुआ जिसे सुन सभी घरवालें हैरान रह गए। दरअसल, शैफाली और शहनाज गिल को आरती और रश्मि के कानों का इलाज करना था। इस इलाज के दौरान शैफाली ने ऐसी बातें आरती से कह दी जिसे सुन आरती फूट-फूट कर रोने लगीं और घरवालें भी हक्का-बक्का रह गए।

बापू के जन्मदिन पर बॉलीवुड के दबंग खान ने ये काम करने की दी सलाह

आरती से किए तीखे सवाल
शैफाली और शहनाज को अपनी बातों से अपने मरीजों को टोर्चर करना था जिससे की वो उठ जाएं और टास्क छोड़ दें। इसी के चलते जहां शहनाज चिल्ला-चिल्ला कर अपने दोनों मरीजों को परेशान कर रही थीं वहीं शैफाली ने अपनी बातों के ताखे वार से आरती को रोने पर मजबूर कर दिया। शैफाली ने खुलासा किया कि आरती और सिद्धार्थ का अफेयर चल रहा था और अब वो उन्हीं के लिए शायद घर में आई हैं।

'बिग बॉस 13' के घर में कैटरीना कैफ की हमशक्ल ने ली एंट्री, सलमान भी हुए फिदा!

फूट-फूट कर रो पड़ीं आरती
इसे सुन आरती ने खुद को काफी कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन रो पड़ीं। वहीं आरती को ऐसे देख सिद्धार्थ भी काफी गुस्सा हो गए। आरती के बाहर आते ही सिद्धार्थ ने उन्हें खूब सुनाया और उन्हें समझाया कि, "अगर आप शैफाली की बातों पर रो पड़ हैं तो आप जीती नहीं है आप हार गईं है। इस तरह की बातें यहां होती रहेगी आपके मजबूत बनना होगा"। 

'बिग बॉस 13' की टाइमिंग से सलमान को होगा ये बड़ा नुक्सान, इस शो से होगी टक्कर

आज आप बिग बॉस 13 में देखेंगे कि मरीज बनेंगे डॉक्टर और डॉक्टर बनेंगे मरीज। जितना टोर्चर मरीज बनी टीम B ने सहा था, आज वो ठीक उसी तरह टोर्चर करने वाली टीम A से बदला लेते दिखेंगे। देखना होगा कि टीम B के टोर्चर के बाद क्या टीम A अपनी जगह पर टिकी रह पाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.