Saturday, Jun 03, 2023
-->
bigg boss 13 daily with video

'बिग बॉस 13' के घर में शुूरू हुई 'राशन' की वॉर, एंट्री करते ही सेलेब्स के बीच बढ़ रही तकरार..

  • Updated on 10/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg boss 13) के घर में सभी सेलेब को आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और आते ही इनके बीच तनाव पैदा होता जा रहा है। कल रात के एपिसोड में एक बार फिर से पारस (Paras) और आसिम (Asim) के बीच जोरदार बहस हो गई और वो भी सिर्फ चाय पत्ती के लिए। आसिम की चाय की आदत के चलते घर में चाय पत्ती खत्म होने वाली है जिसको लेकर पारस आसिम पर बरस पड़े।

बापू के जन्मदिन पर बॉलीवुड के दबंग खान ने ये काम करने की दी सलाह

कुछ ही समय में शुरू हो गए झगड़े
बस फिर इसके बाद इन दोनों के बीच गर्मा गर्मी शुरू हो गई। इस एक एपिसोड में सिर्फ इन दोनों की ही नहीं बल्कि कई घरवाले आपस में झगड़ते नजर आए। जहां आसिम और पारस चाय पत्ती के लिए लड़ते दिखे तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth shukla) और सिद्धार्थ दे (Siddharth dey) चटनी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए। 

'बिग बॉस 13' के घर में कैटरीना कैफ की हमशक्ल ने ली एंट्री, सलमान भी हुए फिदा!

राशन को लेकर लड़ रहे है घरवाले
घर में राशन की कटौती के चलते सभी चाहते हैं कि खाने पीने का सामान हिसाब से चले। वहीं घर में राशनिंग की ड्यूटी पारस और शहनाज (Shehnaz) को दी गई है, लेकिन कभी शहनाज को राशनिंग करते नहीं देखा गया। न ही वो इस काम में दिलचस्पी लेती हैं। घरवालों का कहना है की पारस अकेले ही इस ड्यूटी को कर रहे हैं। जिसके चलते कोएना मित्रा ने सभी घरवालों को बैठा कर बात की और शहनाज को उनका काम ठीक से करने की सलाह दी।

'बिग बॉस 13' की टाइमिंग से सलमान को होगा ये बड़ा नुक्सान, इस शो से होगी टक्कर

घरवालों ने लगाई शहनाज की क्लास
साथ ही बाकी घरवालों ने भी शहनाज को कहा कि वो घर में राशनिंग पर ध्यान दें क्योंकि ये उनकी ड्यूटी है कि घर में क्या सामान कितना इस्तेमाल हो रहा है। घरवालों की बातों पर शहनाज काफी इमोशनल हो गईं और उन्हें रोते हुए देखा गया। घर के शुरूआती दिनों में ही इतना सब हो रहा है कि हर कोई झगड़ रहा है और कोई रोने पर मजबूर है।

Bigg boss 13 के प्रीमियर पर दूर- दूर तक नहीं दिखीं राखी सावंत, यूजर्स ने कुछ ऐसे लगाई Class

शैफाली और पारस में भी दिखी अनबन
रोने के बात से बता दें कि अपने रोने के कारण ही न्यूज एंकर शैफाली और पारस के बीच कफी कहा-सुनी हो गई। दरअसल, शैफाली ने अपना दिल पारस को दिया था लेकिन पारस ने शैफाली के दिल के तुकड़े कर दिए थे, इस वजह से शैफाली इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। पारस ने उनके रोने का मजाक बनाया जिसे शैफाली बर्दाश्त नहीं कर पाईं और पारस को खरी-खरी सुना दी। 

comments

.
.
.
.
.