नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है। जी हां 'बिग बॉस का सीजन 13' (bigg boss season13) जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं इसी बीच बिग बॉस कंटेस्टेंट में टीवी के काफी सारे जाने माने सितारें नजर आएंगे। बता दें बिग बॉस के लिए 8 सेलेब्स के नाम को कंफर्म किया गया है।
इस शो को लेकर रोज कोई न कोई खबरें आती रहती हैं वहीं हाल ही में बिग बॉस हाउस का पहला लुक सामने आया था। बता दें इस बार बिग बॉस का लुक थोड़ा अलग है। जेल भी इस बार बाहर दी गई है। वहीं बिग बॉस की इनसाइड तस्वीरें सामने आई है। इसके एंट्रेंस गेट को BB शेप दिया है। इस एंट्रेस गेट को ग्रीन कलर के प्लांट्स से सजाया गया है।
बिग बॉस का लीवींग रुम भी बेहद सुंदर हैं। बिग बॉस के लीवींग रुम में लाउड इंटीरियर और ब्रआइट कलर का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें बिग बस की किचन भी बेहद खूबसूरत लग रही है। किचन को वाइब्रेंट लुक दिया गया है।
वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियो भी कुछ समय पहले लीक हुए थे। आइए देखते हैं कौन कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस का हिस्सा होगा।
टीवी शो 'बालिका वधु' से पॉपुल्यर हुए एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शो में नजर आएंगे। वहीं साथ ही में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी बिग बॉस में भी नजर आने वाली हैं। इन्हें टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' से काफी पॉपुलैरिटी मिली। एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी बिग बॉस का हिस्सा होने वाली हैं।
Leak हुई 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट लिस्ट, ये टीवी स्टार्स आएंगे नजर
शो में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) भी नजर आएंगी। उन्हें 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से काफी पॉपुलैरिटी मिलीं। टीवी एक्टर विवियन डिसेना (Vivian Dsena) शो में एंट्री लेने जा रहे हैं। विवियन के फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं।
वारिस शो से नाम कमाने वाली एक्टर आरीती सिंह (Aarti Singh) भी शो का हिस्सा होने वाली हैं। टीवी शो अघोर से पॉपुलैरिटी पाने वाले स्टार पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) भी बिग बॉस में नजर आएंगे। बिग बॉस में शिविन नारंग (Shivin Narang) का भी नाम जुड़ गया है।
सीजन 13 के विनर को मिल सकते हैं 1 करोड़ रुपये खबर थी की सीजन 13 में तमाम बड़े सेलेब्स को शो का हिस्सा बनने के लिए पूछा गया था, लेकिन ज्यादातर सितारों ने शो में आने से इस लिए इनकार किया क्योंकि शो की मनी प्राइज कम थी और साथ ही शो में मनी कम करने के टास्क भी होते हैं, जिससे प्राइज मनी घट जाती है। इसलिए कोई भी सेलेब्रिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर आने में हिचकिचा रहा था।
सामने आई Bigg Boss 13 की रिलीज डेट, इस बार होगा Mad मनोरंजन
इस बार होंगे कई बड़े बदलाव वहीं अब इस परेशानी को खत्म करते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने बड़ा फैसला किया था। सलमान ने सीजन 13 की मनी प्राइज 50 लाख की जगह 1 करोड़ कर दी है। जिससे किसी भी बड़े सेलेब को शो में आसानी से लाया जा सके।
Bigg Boss13 में हुआ बड़ा बदलाव, इस बार शो को होस्ट करेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री
कई बड़े सेलेब्स कंटेस्टेंट बने आएंगे नजर लेकिन अभी इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर बात करें इस बार के सीजन की तो इस बार कई जाने-माने सितारे आपको शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले हैं। शो के लिए अभी जिन नाम की पुष्टि की गई है वो हैं, मुग्धा गोडसे (Mugdha godse), महिका शर्मा (Mahika sharma), राजपाल यादव (Rajpal yadav), चंकी पांडे (Chunky pandey), आदित्य नारायण (Aditya narayan), सिद्धार्थ शुकला (Siddharth shukla) और देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee)।
Video: बिग बॉस 13 का Promo हुआ Leak !स्टेशन मास्टर के लुक में नजर आए सलमान खान
शो के होस्ट सलमान को मिल रही ये बड़ी रकम आपको बता दें बिग बॉस सीजन 13, 29 सितंबर से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। शो का समय रात 10 से 11 बजे तक होगा। सूत्रों के मुताबिक शो के मेकर्स सलमान को ये शो होस्ट करने के लिए 403 करोड़ दे रहे हैं।
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...
मोदी सरकार ने बजट 2023 में IIM का घटाया अनुदान
अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के...