Tuesday, Dec 05, 2023
-->
bigg boss 13 male housemates got chance to save themselves from nomination

Bigg Boss 13: टास्क के दौरान सिद्धार्थ का मायरा पर वार, कहा- 'तेरी शक्ल से अच्छे तेरे जूते हैं'

  • Updated on 10/12/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। शुक्रवार के दिन 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में शुरुआत हुई कुछ रिश्तों को सुलझाने के साथ। पारस (Paras) ने एक छोटी सी कोशिश की शहनाज (Shehnaz) के साथ अपने गिले-शिकवे दूर करने की। उस समय तो शहनाज ने कुछ नहीं बोला लेकिन पारस के जाते ही उन्होंने कहा कि, "मैं अब इसकी बातों में नहीं आने वाली हूं"। वहीं हमेशा की ही तरह घर की ये सुबह भी लड़ाई झगड़ों में ही बीत गई। इसी दौरान 'बिग बॉस' ने सभी लड़कों को एक मौका दिया अगले नॉमिनेशन से खुद को सेव करने का।

Bigg Boss 13: भूत बन घरवालों को डराती दिखीं शहनाज, जमकर उड़ाया कोएना का मजाक

नॉमिनेशन से बचने के लिए लड़को को मिला ये टास्क
जी हां, इस बार लड़कों को सुनहरा मौका मिला था खुद को अगले नॉमिनेशन से बचाने का। वहीं इस टास्क के दौरान 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का घर एक फिशरीज (Fishries) में तब्दील कर दिया गया। इसके चलते सभी लड़कों को एक-एक तालाब दिया गया, जिसमें लड़कों को कम से कम मछलियां रखनी थी। टास्क के अंत में जिस भी लड़के के तालाब में सबसे कम मछलियां होंगी वो ये टास्क जीत जाएगा और खुद को अगले नॉमिनेशन से बचा लेगा।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे ने नहीं लगाई बाथरूम की कुंडी तो कोएना ने खोला दरवाजा, देखें वीडियो

टास्क के दौरान सिद्धार्थ और रश्मि के बीच हुआ घमासान
इस टास्क के दौरान घर में मौजूद सभी लड़कियों को ये अधिकार दिया गया था कि वो अपनी मर्जी से किसी भी लड़के के तालाब में मछली डाल सकती हैं। जिसके चलते लड़कियों ने इस टास्क के जरिए अपनी भड़ास निकाली और जिस लड़के वो बचाना नहीं चाहतीं उसके तालाब में उन्होंने मछलियां डाल दी। इस दौरान रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) के साथ हुई अनबन के चलते उनके तालाब में अपनी सारी मछलियां डाल दीं। जिससे सिद्धार्थ काफी नाराज भी दिखे। वहीं सिर्फ रश्मि ही नहीं बल्कि इस बार मायरा (Mayra) के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर बहस हो गई।

‘बिग बॉस’को प्रतिबंधित कर सलमान खान पर रासुका लगाया जाए: भाजपा विधायक

सिद्धार्थ ने मायरा को कहा-'शक्ल से ज्यादा अच्छे हैं जूते'
टास्क के दौरान मायरा और सिद्धार्थ की बहस चल ही रही थी कि मायरा ने अपना जूता सिद्धार्थ की ओर कर दिया। इसे देख सिद्धार्थ ने भी बोल दिया कि, "तेरा जूता तेरी शक्ल से ज्यादा अच्छा है"। ये सुन मायरा भी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को बात करने की तमीज नहीं है। बस ऐसे ही इन दोनों की बहस बढ़ती गई और दोनों के बीच तकरार और ज्यादा बढ़ गई।

'बिग बॉस 13' में लव जिहाद को दिया जा रहा बढ़ावा, दर्शकों ने जताई आपत्ति...

अगर बात करें लड़कों को मिले इस टास्क की तो बता दें इस टास्क के अंत में जीत सिद्धार्थ शुक्ला की ही हुई। सिद्धार्थ के तालाब में शुरुआत में सबसे ज्यादा मछलियां डाली गई थीं। लेकिन इसके बाद भी वो जीत गए और खुद को अगले नॉमिनेशन से बचा लिया। इसी के साथ बता दें आज है शनिवार यानि वीकेंड का वार। तो आज घर में सलमान खान आएंगे और पूरे हफ्ते की खबर घरवालों से लेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.