Tuesday, May 30, 2023
-->
bigg boss 13 paras chabbra game reveal in front of housemates

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे ने नहीं लगाई बाथरूम की कुंडी तो कोएना ने खोला दरवाजा, देखें वीडियो

  • Updated on 10/11/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में हर बार कई रिश्तों को बनते और बिगड़ते देखा गया है। यहां रिश्तों में कब दरार आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसे ही इस बार भी देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में सबसे मजबूत रिश्ता जो अब तक बना था वो था शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के बीच। लेकिन अब ये रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। ये दोनों ही एक-दूसरे पर भरोसा तक नहीं कर पा रहे हैं।

‘बिग बॉस’को प्रतिबंधित कर सलमान खान पर रासुका लगाया जाए: भाजपा विधायक

पारस पर फूटा लड़कियों का गुस्सा
कल रात के एपिसोड में संसकारी प्लेबॉय (Sanskari playboy) पारस (Paras) के खिलाफ सभी घरवालों ने धाबा बोल दिया था। दरअसल, पारस का गेम सब घरवालों के सामने खुल गया है। जिसे जानने के बाद ज्यादातर लड़कियों को ये जानकर काफी दुख हुआ कि पारस दोहरी गेम खेल रहे हैं। इसी के चलते पारस की बेस्ट फ्रेंड बनीं आरती (Arti) भी उनके खिलाफ हो गईं और इन दोनों में काफी कहा-सुनी देखने को मिली। इसी बीच पारस शहनाज (Shehnaz) पर भी गुस्सा करते दिखे।

'Dabangg 3' रैपअप पार्टी: सिर्फ स्टार कास्ट ही नहीं सलमान की फैमिली समेत ये सितारे भी आए नजर

कोएना और आरती की Cat fight
वहीं आरती सिर्फ पारस के साथ ही नहीं बल्कि कोएना मित्रा (Koena Mitra) के साथ भी लड़ती दिखीं। आरती और कोएना के बीच चल रही कोल्ड वॉर भी खुलकर सामने आ गई है। जहां आरती का कहना है कि कोएना छुपी रुस्तम हैं। वो हमेशा नॉमिनेशन के वक्त तुरंत सबसे अपनी लड़ाई सुलझा लेती हैं। लेकिन वो ये सब दिल से नहीं करतीं। वहीं कोएना का आरती के लिए कहना था कि आरती बेहद इंसिक्योर हैं और वो सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ये सब कर रही हैं।

करणी सेना और BJP विधायक के निशाने पर Bigg Boss 13, इस वजह से हो रही बैन करने की मांग

कोएना ने सिद्धार्थ डे को नहाते हुए देखा
इन सब बातों के बीच घर में एक मजेदार किस्सा भी हुआ। बता दें अपनी फनी हरकतों से सभी को हंसाने वाले सिद्धार्थ डे (Siddharth dey) ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से कोएना शर्म से पानी हो गईं। दरअसल, हुआ यूं कि सिद्धार्थ बाथरूम में नहा रहे थे, लेकिन उन्होंने बाथरूम की कुंडी नहीं लगाई थी। अब उन्होंने जानबूझ कर कुंडी नहीं लगाई या फिर भूल गए ये तो वहीं जानते हैं लेकिन उनकी इस गलती के कारण कोएना ने बाथरूम का दरवाजा खोल दिया जिसे देख वहां मौजूद पारस और मायरा जोर-जोर से हंसने लगे। जब ये बात बाकी घरवालों को पता लगी तो सभी सिद्धार्थ डे का मजाक बनाने लगे।

Bigg Boss 13: भूत बन घरवालों को डराती दिखीं शहनाज, जमकर उड़ाया कोएना का मजाक

नॉमिनेटेड लड़कियों के बीच आज होगा घमासान
इसी के साथ बात करते हैं आने वाले एपिसोड की। आज रात के एपिसाड में आप देखेंगे कि किस तरह से नॉमिनेटेड लड़कियां खुद को बचाने के लिए एक दूसरे के साथ लड़ रही हैं। इस बार कोएना, रश्मि, दलजीत और शहनाज नॉमिनेटेड में आई हैं। जिसके बाद बिग बॉस ने इन चारों को एक सुनहरा मौका दिया है खुद को नोमिनेशन से बचाने का। अब ये चारों खुद को कैसे बचा पाती है ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा।

comments

.
.
.
.
.