Tuesday, May 30, 2023
-->
bigg boss 13 paras gets jealous from siddharth shukla

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला का हाथ पकड़े सो रही थीं शहनाज तो पारस को हुई जलन....

  • Updated on 10/15/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में हर दिन कोई न कोई नया बवाल हो ही जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखा गया। सुबह-सुबह उठते ही घर की साफ-सफाई को लेकर घरवालों के बीच घमासान शुरू हो गया। ये तो हम सभी जानते हैं कि घर में एंट्री करने से पहले ही सलमान खान (Salman Khan) ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके काम सौंप दिए थे। लेकिन अब घर की क्वीन बनीं देवोलीना (Devoleena) सबके काम बदलना चाहती हैं।

Bigg boss 13: सुल्तानी अखाड़े में मायरा ने शैफाली को दिया धोबी पछाड़, सलमान भी हुए इंप्रेस

घर के काम को लेकर घरवालों में छिड़ी जंग
जहां सभी घरवालों का काम बंटा हुआ है वहीं कुछ घरवालों का कहना है कि काम इतना बढ़ जाता है कि वो एक ही काम को बार-बार करके थक जाते हैं। इसलिए घर की क्वीन देवोलीना ने सभी के काम को एक-दूसरे के साथ बदलने के लिए कहा, जिससे की हर एक घरवाले को घर का हर काम करने का अनुभव हो सके। इसी के चलते घर में काफी लड़ाई-झगड़ा हुआ क्योंकि ज्यादातर घरवालें कुछ भी एक्स्ट्रा काम करने को तैयार नहीं थे जिससे देवोलीना की सिर दर्दी और भी बढ़ गई।

Bigg Boss 13: टास्क के दौरान सिद्धार्थ का मायरा पर वार, कहा- 'तेरी शक्ल से अच्छे तेरे जूते हैं'

पारस को सिद्धार्थ शुक्ला से हुई जलन
वहीं इसी के साथ पारस का पारा भी बढ़ता नजर आया और वो घर के काम को लेकर नहीं बल्कि शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर। दरअसल, शहनाज और पारस एक दूसरे से लड़ते हैं लेकिन फिर भी एक साथ हैं ये वो दोनों खुद भी दिखाते आए हैं। इसी बीच शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के पास आके बैठीं तभी सिद्धार्थ ने शहनाज को उनका हाथ दबाने को कहा। बात करते-करते उन दोनों की ही आंख लग गई और शहनाज सिद्धार्थ का हाथ पकड़े हुए ही सो गईं।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे ने नहीं लगाई बाथरूम की कुंडी तो कोएना ने खोला दरवाजा, देखें वीडियो

सिद्धार्थ के साथ शहनाज को देख हुए गुस्सा
अब शहनाज को ऐसे देख पारस खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत उनके पास आकर उन्हें उठा दिया। ऐसे में अब शहनाज भी पारस को सफाई देने लगीं कि उन्होंने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया, बल्कि सिद्धार्थ ने उनके अपना हाथ दबाने को कहा था ऐसे में उनकी आंख लग गई। बस इसी तरह पारस और शहनाज के बीच छोटी सी तकरार और ढेर सारी जलन देखी गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.