Sunday, Mar 26, 2023
-->
bigg boss 13 rashami desai sidharth shukla get cosy in bed romance video viral

रश्मि और सिद्धार्थ का Bigg boss के घर में दिखा रोमांटिक अंदाज, देखें ये वायरल Video

  • Updated on 11/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इन दिनों हर किसी पर बिग बॉस (Bigg Boss ) का खुमार चढ़ा हुआ है। इसी बीच बिग बॉस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रश्मि देसाई (rashami desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth shukla) एक साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही स्वीमिंग पूल में एक दूसरे के साथ कोजी हो रहे हैं। बता दें की बिग बॉल ने दोनों को सीरीयल 'दिल से दिल तक' की तरह रोमांस करने के लिए कहा है।

इन लोगों की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
इस हफ्ते घर में छह नए चेहरों की एंट्री हुई है। इन सितारों के नाम शेफाली जरीवाला, अरहान खान, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाउ (विकास पाठक) और हिमांशी खुराना हैं।

Bigg Boss के घर में हिमांशी खुराना को देखकर गुस्से से लाल हुई थी शहनाज
वहीं कुछ समय पहले पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना की शो में एंट्री हुई जिसे देखते हुए घर के अंदर रह रही शहनाज गिल (shehnaaz gill) गुस्से से लाल हो गई थीं और अपने आप को शो से बाहर करने की बात कहने लगी थी। उनकी इस तरह की बातों के बीच लोगों ने उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। जिसमें शहनाज हिमांशी की बॉडी को लेकर कमेंट कर रही थीं। यहां तक कि उनकी तुलना हाथी से करती थी। और वो कहती हैं कि 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम।'

सिद्धार्थ -रश्मि के रिश्ते पर बोली शहनाज गिल, कहा- तुम्हारी सेटिंग थी, लेकिन अब क्यों लड़ते रहते हो

इस पर जब हिमांशी से बात की गई तो उन्होंने बताया,' 'जब मेरा एक गाना रिलीज हुआ था तो शहनाज ने गाने को लेकर निगेटिव टिप्पणियां की थीं और मेरी मां के खिलाफ भी कई बातें कही थीं। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा। शहनाज ने मेरे चेहरे और अपीयरेंस पर कमेंट किया। मुझे बॉडी शेम किया था। तब भी मैं चुप रही थी।'

सिद्धार्थ -रश्मि के रिश्ते पर बोली शहनाज गिल, कहा- तुम्हारी सेटिंग थी, लेकिन अब क्यों लड़ते रहते हो

इसके साथ ही शहनाज भी अपने आप को शो से बाहर करने के लिए कहती है और बिग बॉस को सुनाते हुए कहती हैं कि 'बिग बॉस ने ये बहुत गलत किया है। यही वो लड़की है जिसके साथ मेरा विवाद हुआ था। अब वो यहां आई तो मुझे इग्नोर कर रही है।'

comments

.
.
.
.
.