Saturday, Jun 10, 2023
-->
bigg boss 14  big disclosure  rubina was divorce about to take abhinav anjsnt

BIgg Boss 14: रूबीना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का किया बड़ा खुलासा- अभिनव से लेने वाली थीं तलाक

  • Updated on 11/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg boss14) के फिनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है। ये वीक हर उस सदस्य के लिए टफ होने वाला है जो बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतना चाहता है। ऐसे में मेकर्स ने आज रात दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो लॉन्च किया है जिसमें घर के सभी सदस्यों को अपने उन राजों को खोलना होगा जिनके बारे में सिर्फ वो और उनके करीबी ही जानते हैं।

मेकर्स ने जारी किया प्रोमो
प्रोमो देखकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि आज रात दिखाए जाने वाला एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। निक्की से लेकर एजाज और रूबीना से लेकर जैस्मिन तक हर किसी ने अपने उस राज को बताने वाले हैं जो अभी तक उनके सीने में दफन है।

एजाज ने खोला राज
एजाज अपने राज को बताते हुए रो देते हैं। उन्होंने अपने अब्बा से माफी भी मांगी कि ये बात अभी तक आपको नहीं पता थी। एजाज ने अपना कौन सा राज खोला है ये तो आज रात ही पता चलेगा लेकिन जब एजाज राज बताकर बाहर आते हैं तो कविता कौशिक उन्हें गले लगा लेती है।

अभिनव से तलाक लेने वाली थी रूबीना
वहीं रुबीना का राज सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। रूबीना ने भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया कि वो लोग तलाक लेने वाले थे। उन्होंने और अभिनव ने एक दूसरे को नवंबर तक का समय दिया था। अपने इस खुलासे के दौरान रूबीना भी रोने लगी थी। इसी तरह निक्की तंबोली से लेकर राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला तक अपनी जिंदगी का गहरा राज खोलकर सामने रख देते हैं।

आपको बता दें कि बिग बॉस में अब कुछ पुराने खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। घर में जल्द ही राखी सावंत, अर्शी ख़ान, कश्मीराशा, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता की एंट्री होने वाली है। 

जान ने कहा शो को अलविदा
आपको बता दें कि टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg boss) को कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने अलविदा कह दिया है। इस शो से बाहर आते ही उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा  के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.