Saturday, Jun 03, 2023
-->
bigg boss 14 jasmine missing aly post share on social media anjsnt

Bigg Boss 14: अली को Miss कर रही जैस्मिन, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

  • Updated on 1/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg boss 14) एक ऐसा घर है जहां पर जाकर कई रिश्ते बनते हैं तो कई मजबूत होते हैं। टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में कम वोट की वजह से घर से बाहर हुई जैस्मिन अपने दोस्त अली गोनी का काफी मिस कर रही हैं।

वायरल हुई पोस्ट
जैस्मिन ने अपने दोस्त को स्पोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा-तुम्हारी बहुत ज्यादा याद आ रही है। तुम्हें गले लगाना मिस कर रही हूं।'जैस्मिन की  ये पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो हो गई। चंद मिनटों में  इस पोस्ट पर चार लाख से अधिक लाइक आ गए थे।

थिएटर मालिकों की अनुरोध पर, सलमान खान ने इस ईद पर 'राधे' की थिएट्रिकल रिलीज की

सलमान खान को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि जब जैस्मिन को घर से बेघर हुई तो इससे  बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान हैरान रह गए। जैस्मिन के साथ ही सलमान और उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा। इस खबर के सामने आने के बाद से लोग ट्विटर पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थे।

बिग बॉस का ये सीजन टीआरपी को लेकर शुरुआत से सुर्खियों में रहा है। हर बार शो के मेकर्स कुछ नया नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे है जिससे टीआरपी को बढ़ाया जा सके। इसीलिए इस वीक में हर के सदस्यों को उनके परिवार वालों से मिलवाया गया। जिसके बाद वो पूरा सप्ताह काफी इमोशनल भरा रहा।

शर्लिन का Sajid Khan पर यह बड़ा आरोप, कहा- उसने मुझे अपने Private पार्ट को पकड़ने...

जैस्मिन के मां ने कहा ये
जब जैस्मिन (Jasmin Bhasin) को पता चला कि उनकी मां उनसे मिलने आई हैं तो उनकी आंखें खुशी के कारण नम हो गई। जैस्मिन की मां गुरमीत कौर भसीन ने अपनी बेटी से मिलकर काफी खुश नजर आई। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि शायद सबसे लंबा समय था जब हम जैस्मीन से नहीं मिले हैं। जैस्मीन 'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' और अब 'बिग बॉस' में व्यस्त हो गईं हैं। जिसके कारण घर में हर कोई उसे मिस कर रहा है। हमें उस पर गर्व है।

दादी से है बहुत लगाव
जैस्मीन (Jasmin Bhasin) की मां ने आगे कहा कि जैस्मिन दादी उसे रोजाना बिग बॉस में देखती हैं। उसकी दादी उसे सुन नहीं पाती हैं लेकिन जैस्मिन को वहां देखकर उनकी खुशी के आंसू नहीं रुकते हैं। जैस्मीन और दादी दोनों ही एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.