Sunday, Mar 26, 2023
-->
bigg boss 14 postpone sosnnt

पोस्टपोन हुआ Bigg Boss 14, कोरोना नहीं बल्कि यह है बड़ी वजह

  • Updated on 8/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल की तरह इस साल भी 'बिग बॉस' (BIGG BOSS) सितंबर के महीने में शुरु होने की अटकलें थी। वहीं फैंस भी बिग बॉस 14 (bigg boss 14) को लेकर लोगों में बज बना हुआ है क्योंकि खबरें थी कि इस साल का सीजन लॉक डाउन स्पेशल होने वाला है। वहीं अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं। 

शो हुआ postpone
खबरें हैं कि शो को एक महीने आगे पोस्टपोन कर दिया है। दरअसल, मुंबई में भारी बारीश होने की वजह से सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं अब सेट पर सावधानी बरती जा रही है ताकि रिपेयर वर्क को अब नुकसान ना पहुंचे। इन समस्याओं की वजह से अब अक्टूबर के महीने में शो को टेलिकास्ट किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने 4 अक्टूबर का डेट तय किया है। 

Bigg boss 14 updates: शो के नए प्रोमो में सलमान ने बताया कैसे पलटेगा सीन...

बिग बॉस 14 में बड़ा बदलाव
वहीं खबरें हैं कि इस साल उन्ही लोगों को लिया जाएगा जिनकी इम्यून पॉवर स्ट्रॉग होगी। वहीं कंटेस्टेंट्स की एलिमिनेशन प्रक्रिया भी काफी अलग होने वाली है जोकि शो के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार पर एलिमिनेट किया जा सकता है।

इसके अलावा कंटेस्टेंट्स को हर बार की तरह वीकली पेमेंट नहीं की जाएगी। इस साल कंटेस्टेंट्स को पहले से तय किए गए अमाउंट पर साइन किया जाएगा। बता दें कि पहले बिग बॉस के सदस्यों को उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए हर हफते उन्हें पेमेंट मिलती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि इस साल बिग बॉस के घर में सिर्फ 5 सेलेब्स की ही एंट्री होगी बाकि आम जनता ही नजर आएगी। 

बिग बॉस 14 में बड़ा बदलाव, टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार होगा एलिमिनेट

टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार होगा एलिमिनेट
वहीं रोजाना कंटेस्टेंट्स का टेंपरेचर चेक किया जाएगा। शो के दौरान अगर घर के किसी सदस्य की तबियत खराब हो जाती है तो फिर उसे फौरान घर से बाहर निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही उस कंटेस्टेंट को पेमेंट भी नहीं मिलेगी। हालांकि अभी तक इन सभी खबरों की पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन ऐसा हुआ तो इस साल बिग बॉस का शो वाकई में काफी हटके होगा।

comments

.
.
.
.
.