Saturday, Apr 01, 2023
-->
bigg-boss-14-promo-video-sosnnt

Bigg boss 14 updates: शो के नए प्रोमो में सलमान ने बताया कैसे पलटेगा सीन...

  • Updated on 8/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के नए सीजन को लेकर फैंस में बज बरकरार है। वहीं इस साल बिग बॉस का 14वां सीजन लॉकडाउन स्पेशल होने वाला है जिसे लेकर दर्शक अभी से एक्साइटेड हैं। इसी बीच कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जोकि काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहा।

शो के नए प्रोमो में सलमान ने बताया कैसे पलटेगा सीन
प्रोमो वीडियो के शुरुआत में सलमान खान से होती है जहां वह एक थिएटर में अकेले बैठकर पोपकॉर्न खा रहे होते हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं 'मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रशन, देगें उत्तर मनाते हुए जश्न। अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब....'।

वहीं 15 अगस्त को कलर्स वालों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें सलमान घर में पोछा लगाते हुए नजर आ रहे थे। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि 'घर के सब काम कर लो खत्म क्योंकि अब सीन पलटेगा।'

बिग बॉस 14 में बड़ा बदलाव, टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार होगा एलिमिनेट

बिग बॉस 14 में बड़ा बदलाव
बताया जा रहा है कि इस साल उन्ही लोगों को लिया जाएगा जिनकी इम्यून पॉवर स्ट्रॉग होगी। वहीं कंटेस्टेंट्स की एलिमिनेशन प्रक्रिया भी काफी अलग होने वाली है जोकि शो के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार पर एलिमिनेट किया जा सकता है।

इसके अलावा कंटेस्टेंट्स को हर बार की तरह वीकली पेमेंट नहीं की जाएगी। इस साल कंटेस्टेंट्स को पहले से तय किए गए अमाउंट पर साइन किया जाएगा। बता दें कि पहले बिग बॉस के सदस्यों को उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए हर हफते उन्हें पेमेंट मिलती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि इस साल बिग बॉस के घर में सिर्फ 5 सेलेब्स की ही एंट्री होगी बाकि आम जनता ही नजर आएगी। 

सुष्मिता सेन के भाई राजीव को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर, रखी यह बड़ी शर्त

टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार होगा एलिमिनेट
वहीं रोजाना कंटेस्टेंट्स का टेंपरेचर चेक किया जाएगा। शो के दौरान अगर घर के किसी सदस्य की तबियत खराब हो जाती है तो फिर उसे फौरान घर से बाहर निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही उस कंटेस्टेंट को पेमेंट भी नहीं मिलेगी। हालांकि अभी तक इन सभी खबरों की पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन ऐसा हुआ तो इस साल बिग बॉस का शो वाकई में काफी हटके होगा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.