Tuesday, May 30, 2023
-->
bigg boss 14 this member of the house will be homeless anjsnt

Bigg Boss 14 में आया नया Twist! अभिनव नहीं घर का ये सदस्य होगा बेघर

  • Updated on 1/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg Boss 14) का ये सीजन शुरुआत से ही ट्विस्ट से भरा रहा है। अब हाल ही में नोमिनेस्न को लेकर घर में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस बार नॉमिनेशन्स में अली गोनी, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम है।

जैस्मिन होंगी घर से बाहर
ऐसे में हर किसी यहां तक कि अभिनव को भी लग रहा है कि वो इस बार घर से बेघर होने वाले हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस वीकेंड पर सलमान खान जैस्मिन को घर से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। सलमान खान जब घर से बेघर होने के लिए जैस्मिन का नाम लेते हैं तो घर के लोगों के साथ ही सलमान खान की आंखें भी नम हो जाती है। 

सलमान खान को लगा बड़ा झटका
बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान भी इस  एलिमिनेशन से काफी हैरान हैं। जैस्मिन के साथ ही सलमान और उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। इस खबर के सामने आने के बाद से लोग ट्विटर पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।आपको बता दें बिग बॉस का ये सीजन टीआरपी को लेकर शुरुआत से सुर्खियों में रहा है। हर बार शो के मेकर्स कुछ नया नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे है जिससे टीआरपी को बढ़ाया जा सके। इसीलिए इस वीक में हर के सदस्यों को उनके परिवार वालों से मिलवाया गया। जिसके बाद ये पूरा सप्ताह काफी इमोशनल भरा रहा है।

जैस्मिन के मां ने कहा ये
जब जैस्मिन (Jasmin Bhasin) को पता चला कि उनकी मां उनसे मिलने आई हैं तो उनकी आंखें खुशी के कारण नम हो गई। जैस्मिन की मां गुरमीत कौर भसीन ने अपनी बेटी से मिलकर काफी खुश नजर आई। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि शायद सबसे लंबा समय था जब हम जैस्मीन से नहीं मिले हैं। जैस्मीन 'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' और अब 'बिग बॉस' में व्यस्त हो गईं हैं। जिसके कारण घर में हर कोई उसे मिस कर रहा है। हमें उस पर गर्व है।

दादी से है बहुत लगाव
जैस्मीन (Jasmin Bhasin) की मां ने आगे कहा कि जैस्मिन दादी उसे रोजाना बिग बॉस में देखती हैं। उसकी दादी उसे सुन नहीं पाती हैं लेकिन जैस्मिन को वहां देखकर उनकी खुशी के आंसू नहीं रुकते हैं। जैस्मीन और दादी दोनों ही एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।

यहां पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.