Wednesday, Dec 06, 2023
-->
bigg boss 16 contestant abdu rozik leaves the show

Bigg Boss से बाहर हुए मोस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक? फैंस को लगा तगड़ा झटका

  • Updated on 12/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस शो से अब्दू रोजिक के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जब से रियलिटी शो बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है तभी से लोगों को एक तगड़ा झटका लगा है और फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां कर रहे हैं।

अब्दू रोजिक हुए शो से बाहर ?
 बिग बॉस शो 16 के नए प्रोमो में सलमान खान अब्दू रोजिक को घर से बाहर आने और सभी को अलविदा कहने के लिए कहते है। ये फैसला सुन कर सभी लोग चौंक जाते हैं। शो के प्रोमो को देखकर फैंस काफी भावुक हो रहे हैं और अब्दू को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अब्दू रोजिक की काफी लंबी फैन फोलोइंग है और वे बिग बॉस के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक है। प्रोमो आने के बाद से सोशल मीडिया पर अब्दू रोजिक ट्रेंड कर रहे हैं।

फैंस हुए दुखी
बिग बॉस हमेशा से अपने फैंस का पसंदीदा शो रहा है। अपने हाई वोल्टेज ड्रामा और भरपूर एंटरटेंनमेंट से शो की टीआरपी भी खूब जाती है। अब शो के नए प्रोमो ने फैंस के दिल दुखा दिए हैं। नए प्रोमों में बिग बॉस अब्दू को घर से जाने के लिए कहते दिखाई दे रहे है। इस खबर से अब्दू के फैंस काफी दुखी है और यह जानना चाहते है कि आखिर अब्दू शो से बाहर क्यों हो गए ?

 

 

प्रोमो पर फैंस की प्रतिक्रिया
अब्दू के फैंस सोशल मीडिया पर इस नए प्रोमो को लेकर तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिसमें से ज्यादातर लोग काफी इमोशनल होकर पूछकर रहे है कि आखिर उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट को बिग बॉस 16 से बाहर क्यों होना पड़ा। कई फैंस तो यहां तक कह रहें हैं कि अब्दू वापस नहीं आए तो उनके लिए शो खत्म हो जाएगा। फैंस को देखकर लग रहा है कि शो से अब्दू के बाहर होने पर बिग बॉस की टीआरपी को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। अब आगे क्या होगा यह तो शो के ऑन एयर होने पर ही पता चलेगा। तब तक फैंस को इंतजार करना होगा कि आखिर अब्दू शो का हिस्सा रहेंगे या नहीं।    
  

comments

.
.
.
.
.