Wednesday, Mar 22, 2023
-->
bigg boss 16 farah khan cried and hugging her brother sajid

Bigg Boss 16 में हुई Farah khan की एंट्री, भाई साजिद को देख नहीं रोक पाईं आंसू

  • Updated on 1/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 में फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान शो में कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान भी अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची हैं। साजिद को इतने दिनों के बाद देखकर फराह इमोशनल हो जाती हैं और उन्हें गले से लगाकर रोने लगती हैं। अपने भाई को आशीर्वाद देते हुए फराह कहती हैं कि 'मम्मी को आप पर बहुत गर्व है'।

बिग बॉस हाउस में पहुंची फराह खान
फराह अपने भाई से मिलकर बेहद खुश दिखाई देती हैं। इसके बाद वे घर के बाकी सदस्यों से भी मुलाकात करती हैं। फराह शिव ठाकरे को गले से लगाते हुए कहती है कि "भाई है तू मेरा।" इसके बाद फराह अब्दू रोजिक से भी मिलती हैं। इसके बाद एससी स्टेन से मिलते हुए फराह कहती हैं कि "मैं एक भाई छोड़ कर गई थी, और तीन भाई लेकर जा रही हूं।" फराह साजिद की ओर देखते हुए कहती हैं "कि साजिद तू बहुत लकी है जो तेरे को ये मंडली मिली है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फैंस ने की तारीफ
भाई बहन के प्यार को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि "यह मंडली हर बार सबका दिल जीत लेती है'। वहीं दूसरा यूजर कमेंट करके कहता है कि "वैरी इमोशनल यार", एक दूसरा व्यक्ति कहता है कि "मंडली हिट है बॉस" 

सलमान ने ली स्टेन की क्लास
पिछले एपिसोड्स की बात करें तो शनिवार का वार में एमसी स्टेन का झगड़ा देखने को मिला था। जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने अर्चना समेत एससी स्टेन की भी अच्छी खासी क्लास ली थी।

इसके अलावा आपको बता दें कि मराठी बिग बॉस सीजन 4 का विनर भी सामने आ चुका है। इस शो की ट्राफी को अक्षय केलेकर ने अपने नाम किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.