Saturday, Jun 03, 2023
-->
bigg boss 16 grand final salman khan says he is single with his choice

Bigg Boss 16: 57 की उम्र में भी बैचलर होने पर बोले सलमान खान, कहा 'अपनी मर्जी से नहीं हूं सिंगल'

  • Updated on 2/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस के होस्ट और सबके चहेते एक्टर सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर बैचलर्स में से एक है। दबंग खान की लव लाइफ में वैसे तो कई हसीनाओ ने एंट्री की है , लेकिन फिर भी आज तक सलमान कुआंरे हैं। एक्टर की निजी जिंदगी इतने उतार चढ़ावों से भरी रही है कि अब उनका शादी करने का कोई विचार नहीं रहा है। वहीं सलमान ने अब कुछ ऐसा कहा है जिसको सुनकर सभी को लग रहा है कि एक्टर को अपना बैचलर रहना रास नहीं आ रहा है। 

सलमान खान ने की शालीन की खिंचाई
बता दें कि बीते कल टीवी के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले था। जिस दौरान सलमान ने सेलेक्ट हुए 5 कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। शालीन भनोट शो से एविक्ट होने के बाद बिग बॉस के स्टेज पर आए, तो सलमान ने उनकी काफी खिंचाई की। दबंग खान ने शालीन को बजर गिफ्ट करते हुए उन्हें काफी टीज किया।

बैचलर क्यों है सलमान
शालीन भनोट ने कहा कि उन्होंने सलमान से कुछ सीखा है, और वो भी अब दंबग खान की तरह जिंदगी में अकेले रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस पर सलमान कहते है कि "मैं अपनी मर्जी से सिंगल नहीं हूं।" 

comments

.
.
.
.
.