Thursday, Mar 30, 2023
-->
bigg boss 16 salman khan will not be hosting show till than karan johar will host show

Salman Khan का Bigg Boss 16 से Exit ! भाईजान की जगह अब ये स्टार करेगा शो को होस्ट

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 'बिग बॉस 16' इन दिनों अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस शो को लोग इसीलिए भी बेहद पसंद करते हैं क्योंकि सलमान खान शो को होस्ट करते हैं। दबंग खान का शो को होस्ट करने का स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है। इस सीजन में भी सलमान खान अपने दमदार अंदाज में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि लेटेस्ट एपिसोड्स में सलमान इस शो में  नजर नहीं आएंगे।

बिग बॉस को मिलेगा नया होस्ट!
बिग बॉस और सलमान खान के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी नए अपडेट्स देने वाले एक पेज के अनुसार अब सलमान खान बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार एपिसोडस को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि सलमान खान  शो के फिनाले एपिसोड को होस्ट करेंगे। तब तक के लिए इस शो में आप करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। 

शो को पहले भी होस्ट कर चुके हैं करण 
बिग बॉस के होस्ट यानी सलमान खान को जब भी कुछ काम होता है तो वह इस शो को करण के हवाले छोड़ देते है। जिसके बाद शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आते हैं। बिग बॉस 16 की शुरुआत में जब सलमान बीमार हो गए थे तब भी शो को करण ने ही होस्ट किया था। अब इस इस शो में अगले हफ्ते से सलमान की जगह करण नजर आएंगे। 

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आईं थी कि बिग बॉस से सलमान का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। जिसके बाद शो को सलमान होस्ट नहीं करेंगे। अब इस खबर ने फैंस को उदास कर दिया है। सलमान को होस्ट के रूप में दर्शक बेहद पसंद करते हैं। शो के हालिया एपिसोड्स की बात करें तो अब्दू रोजिक और श्रीजिता डे 'बिग बॉस 16' से बाहर हो गए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.