Saturday, Jun 03, 2023
-->
bigg boss contestant shehnaz gill look alike of katrina kaif

'बिग बॉस 13' के घर में कैटरीना कैफ की हमशक्ल ने ली एंट्री, सलमान भी हुए फिदा!

  • Updated on 9/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश का बहूचर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Big Boss 13) 29 सितंबर से शुरू हो गया है। शो के फर्स्ट डे पर कई बड़े टीवी सेलेब्स ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ली है। सभी किसी न किसी मकसद के साथ घर में आए हैं। वहीं कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी दिखे जो कि सलमान खान (salman khan) के डाई हार्ड फैन हैं। उन्हीं में से एक थी शहनाज गिल (Shehnaz gill)। जो की खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ मानती हैं।

'बिग बॉस 13' की टाइमिंग से सलमान को होगा ये बड़ा नुक्सान, इस शो से होगी टक्कर

बिग बॉस में आईं पंजाबी कैटरीना कैफ
शो में शहनाज की एक्ट्री जैसे ही हुई मानो स्टेज पर हंगामा मच गया। उन्होंने आते ही पंजाबी गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। उनके इस चुलबुले अंदाज पर सलमान भी काफी फिदा दिखे। शहनाज सलमान को देखते ही सब भूल गईं और बिना देर किए तुरंत सलमान के गले लग गईं। यहा तक की अपने साथ खड़ी कंटेस्टेंट को भी उन्होंने ज्यादा तवज्जो नहीं दिया और न ही सलमान से बात करने दी।

Bigg boss 13 के प्रीमियर पर दूर- दूर तक नहीं दिखीं राखी सावंत, यूजर्स ने कुछ ऐसे लगाई Class

शहनाज गिल से सलमान हुए इंप्रेस
ये देख सलमान भी काफी हंस रहे थे कि शहनाज खुद ही सब बोले जा रही हैं किसी और को बोलने का मौका भी नहीं दे रहीं। वहीं जब सलमान ने शहनाज को ऑडियंस से इंट्रोड्यूस कराया तो शहनाज उस वक्त भी खुद को रोक नहीं पाईं और सलमान से ऐसा सवाल कर बैठीं जिसका जवाब देना शायद सलमान के लिए थोड़ा मुश्किल था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Outfit by @kirensandhu_designer makeup by @passirajan

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on Sep 22, 2019 at 2:20am PDT

ब्रिटेन में फैन ने शाहरुख और सलमान के नाम पर रजिस्टर की कंपनी, जाने पूरा मामला

सलमान ने भी बताया कैटरीना कैफ की तरह
शो के दौरान शहनाज ने सलमान से पूछा, "क्या मैं पंजाब की कैटरीना कैफ लगती हूं"। उनके इस सवाल पर सलमान मुस्कुरा दिए और हंसते हुए जवाब दिया, "हां बिल्कुल लगती हो"। वहीं शहनाज ने इस बारे में भी बताया कि वो खुद को पंजाब की कैटरीना क्यों मानती हैं। उन्होंने कहा कि वो काफी चबी हैं इसलिए बॉलीवुड की कैटरीना को टक्कर नहीं दे सकतीं तो खुद को पंजाब की कैटरीना ही मान लेती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Makeup by @passirajan outfit by @kirensandhu_designer

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on Sep 18, 2019 at 4:26am PDT

इस एक्टर संग रश्मी का रह चुका है अफेयर, अब 'बिग बॉस' के घर में एक साथ आएंगे नजर

उनके इस जवाब पर सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि आप बिल्कुल भी मोटी नहीं हैं। बल्कि काफी क्यूट हैं। बस ये सुनते ही शहनाज पूरी तरह से सलमान पर फिदा हो गईं। इसी के साथ सलमान ने दूसरी कंटेस्टेंट के साथ शहनाज का कॉम्पिटिशन भी कराया। जिसमें शहनाज जीत गईं और उनको जीत के तौर पर मेल कंटेस्टेंट पारस के साथ पेयर किया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.