Thursday, Sep 28, 2023
-->
bigg-boss-day-15-ist-october-highlights

#BiggBoss12 Day 15: अनूप जलोटा के लिए कुर्बानी देने में नाकामयाब रहीं जसलीन, हुआ बवाल

  • Updated on 10/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस समय का साथ काफी मजेदार होता जा रहा है। 1 अक्टूबर के दिन घर में जहां वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई तो वहीं बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें काफी बहसबाजी देखने को मिली। घर के कुछ सदस्य अपनी पुरानी बातों को सुलझाते हुए भी दिखे। जिसमें दीपिका और नेहा श्रीसंत से माफी मांगते दिखे। तो दीपक श्रीसंत से कुछ बात को सुलझाने के लिए बोलते हैं लेकिन श्री उन्हों मना कर देते हैं कोई भी पुरानी बात उठाने को। 

रोमिल चौधरी के साथ वाइल्ड कार्ड की एंट्री

घर से बाहर हुए रोमिल चौधरी एक बार फिर वापस आए गए हैं और उनके साथ सुरभि राणा वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आई हैं। बता दें कि सुरभि टीवी के मशहूर शो रोडीज एक्ट्रीम की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह काफी बिंदास हैं और अपनी बाते खुलकर सामने रखने वालों में हैं। 

नॉमिनेशन टास्क

इसके बाद बिग बॉस ने नोमिनेशन के लिए घरवालों को एक टास्क दिया। जिसमें सिंगल्स को घर में मौजूद जोड़ियों में से किसी एक को किडनैप करेंगे और रिहाई के एवज में उसके जोड़ीदार से मनमुताबिक मांग करेंगे। अगर पार्टनर एक घंटे के भीतर वह मांग पूरी कर देता है तब ही कंटेस्टेंट की रिहाई होगी, नहीं तो दोनों नॉमिनेटेड हो जाएंगे। 

सबसे पहले बिग बॉस इस टास्क के लिए दीपिका को चुनते हैं और उनके बंधक होते हैं अनुप जलोटा। दीपिका अनुप को किडनेप कर उनकी एेवेज में उनके पार्टर जसलीन से बाल काटने, कपड़े और मेकअप की कुर्बानी देने को कहती हैं। जसलीन दीपिका को समझाने की कोशिश करती हैं की आप थोड़ा कम करीए अपनी मांगो को लेकन दीपिका अपनी बात पर अड़ी रहती हैं। 

इस बात से दीपिका जोड़ियों के निशाने पर आ जाती हैं और सब उन्हें काफी कुछ सुनाने लगते हैं। सब उन्हें काफी भला-बुरा भी कहते हैं लेकिन दीपिका किसी की भी नहीं सुनती। अंत में जसलीन उनकी मांग को पूरा करने से इंकार कर देती हैं और ये जोड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाती है। 

इस तरह काफी गरमा-गरमी का माहौल घर में बना रहा। अह 2 अक्टूबर के दिन सिंगल किसी जोड़ी से क्या कुर्बानी मांगते हैं यह काफी मजेदार होने वाला है। साथ हीं इसकी वहज से घर में खूब लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिलेगा।  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.