Sunday, Oct 01, 2023
-->
bigg-boss-highlights-monday-episode-anup-jalota-and-shrisanth-back-in-the-house

#BiggBoss12 Day 29: जोड़ियां टूटने से बंटे घरवाले, अनूप-श्रीसंत ने बनाई मनगढ़ंत कहानी

  • Updated on 10/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोमवार को बिग बॉस के घर में कई तरह की खुशियां आईं तो वही कुछ गम भी थे। बिग बॉस में अब तक सभी जोड़ीदार अपनी जोड़ियों के साथ खूब धमाल मचा रहा थे, वह हर तरह से एक-दूसरे के साथ थे, किसी भी चीज का एक साथ सामना करते थे। एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद भी दोनों साथ थे लेकिन बिग बॉस ने अब सबको अलग कर दिया। इसके साथ ही घर में श्रासंत और अनूप की एंट्री हो गई है जिन्हें देख सभी घरवाले बेहद खुश हैं।

बिग बॉस ने घर की जोड़ियों को लिविंग रूम में इकट्ठा करते हैं और आदेश देते हैं कि अब जोड़ियों को तोड़ा जा रहा है। अब सब घर में अपने-अपने लिए खेलेंगे। इसके साथ ही बिग बॉस अंतीम बार जोड़ियों को कुछ फैसला करने के लिए देते हैं जहां दोनों पार्टनर में से एंटरटेनमेंट के हिसाब से कौन कम है उसका नाम नॉमिनेट करें।

जिसमें सबसे पहले दीपक की बारी आती है तो वो उर्वशी की कमियां गिनाते हैं और अंत में उर्वशी को नॉमिनेट कर दिया जाता है। इस दौरान यह जोड़ी काफी इमोशनल हो गई।

इसके बाद शिवाशीष और सौरभ की जोड़ी में शिवाशीष नॉमिनेट होते हैं। इसके बाद नंबर आता है खान बहनों का, इनमें से सबा को नॉमिनेट किया जाता है। अब सभी कंटेस्टेंट को अकेले ही खेल खेलना है।

इसके साथ ही बिग बॉस रोमील और सुरभि की जोड़ी को अलग करते हुए पूछते हैं की अब घर का कप्तान भी कोई एक ही हो सकता है। इस पर रोमिल सुरभि को कप्तान बनाते हैं।  

जोड़ियों के नॉमिनेशन के बाद अब सिंगल्स की बारी थी जिसमें दीपिका, करणवीर, सृष्टि और जसलीन में से किसी तीन को अपना नाम देना था। दीपिका सबको कहती हैं की वह पिछले पूरे हफ्ते दिखी हैं इसलिए वह तो नॉमिनेट हो नही सकती। यहां दीपिका सेफ होती हैं बाकी सब नॉमिनेट।

एपिसोड में अंतिम स्टेज में बिग बॉस सीक्रेट रूम में बैठे अनूप जलोटा और श्रीसंत से घर में एंट्री करने के लिए कहते हैं। जब अनूप जलोटा और श्रीसंत की दोबारा आते हैं कि तो कई कंटेस्टेंट उन्हें बहुत खुश होते हैं। लेकिन दीपिका के चेहरे पर परेशानी साफ झलकती दिखाई देती है।

दीपक से श्रीसंत कहते हैं कि वो पास ही में खंडाला में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। श्रीसंत घरवालों से दीपिका के नाटक की बात करते हैं। वहीं, अनूप भी घरवालों से कहते हैं कि दीपिका शातिर हैं और वो बेहद सोचे-समझे तरीके से खेल रही हैं।

मंगलवार के दिन अब श्रीसंत और अनूप घरवालों से और क्या बोलते हैं और घर में अब जोड़ियां टूटने के बाद क्या बखेड़ा होगा इसके लिए देखते रहे बिग बॉस। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.