Sunday, Apr 02, 2023
-->
bigg boss major twist nomination eviction wild card contestants salman khan

Bigg Boss 13: पहले फिनाले का काउंटडाउन शुरू, आधा घर होगा खाली

  • Updated on 10/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों हर तरफ 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के चर्चें हैं। दर्शक भी बिग बॉस के घर की हर खबर जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। तो दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताते हैं कि कल रात बिग बॉस के घर में क्या क्या हुआ। बता दें बिग बॉस के घर में चार हफ्तों बाद पहला फिनाले आना है। बिग बॉस का सबसे बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा।

बता दें शो से आधे घरवाले बाहर हो जाएंगे और उनकी जगह नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। बीते हफ्ते दिवाली की वजह से किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया है।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह पर किया ये भद्दा कमेंट, सिद्धार्थ शुक्ला बोले- मुंह तोड़ दूं

इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होंगे। वीकेंड के वार में सलमान खान ने तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया था। शो में नजर आने वाले ये तीन खिलाड़ी हैं- भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (tehseen poonawalla) और यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (hindustani bhau)।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे के आरती सिंह पर भद्दे कमेंट से नाराज हुए कृष्णा, कही ये बड़ी बात

इससे पहले घर में कंटेस्टेंटस के बीच नाराजगी देखने को मिली। ये नाराजगी सिद्धार्थ डे और आरती सिंह के बीच थी। बता दें कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया था तो उस दौरान सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह (aarti singh) के खिलाफ गलत बोला था। बता दें  सिद्धार्थ डे के इस व्यवहार से बिग बॉस हाउस में किसी को भी अच्छा नहीं लगा और एक और कंटेस्टेंट भी उनसे गुस्सा हो गया था। वह और कोई नहीं आरती सिंह का भाई कृष्णा अभिषेक थे। इस पर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि मुझे हैरानी होती है कि सिद्धार्थ डे ऐसा कर सकते है। आरती सिंह का भाई कृष्णा अभिषेक ने ये भी कहा कि फैंस को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आ रही। सिद्धार्थ डे को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने ये कहा कि मैं आमने सामने इस पर बात करना चाहता हूं। 

comments

.
.
.
.
.